MUZAFFARPUR
खुलासा: कोचिंग आने वाली हर छात्रा को आजमाता था मुजफ्फरपुर का ‘पा’पी प्रोफेसर’, भेजा गया जे’ल

छात्राओं के यौ’न शो’षण के आ’रोपी प्रोफेसर डॉ शीतल प्रसाद (Dr. Sheetal Prasad) की ‘पा’प कथा’ की क’रतूतें परत दर परत खुल रही हैं. न्यूज 18 पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रोफेसर जे’ल तो चला गया, लेकिन उसकी शि’कार बनी अन्य लड़कियां भी अब सामने आ रही हैं. छात्रा के साथ यौन उ’त्पीड़न करने वाले ‘पा’पी गुरु’ का समाज भी उसके वि’रोध में उतर गया है और सख्त स’जा की मांग कर रहा है. साथ ही उन छात्राओं को समाज सम्मानित कर रहा है जिन्होंने अपनी हिम्मत की बदौलत एक ‘पा’प कथा’ पर विराम लगा दिया.
बता दें कि मुजफ्फरपुर के ‘पापी प्रोफेसर’ शीतल प्रसाद के कुकृत्यों का खुलासा न्यूज 18 ने किया था. उसे जेल भेजे जाने के बाद वे छात्राएं भी न्यूज 18 के सामने खुलकर आई हैं जिन्होनें पर्दे के पीछे रहते हुए न सिर्फ पीड़िता की मदद की बल्कि वहशी गुरु घंटाल को जेल भेजवाया.
ये बहादुर लड़कियां मुजफ्फरपुर में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही हैं और प्रोफेसर की अश्लील हरकतों का शिकार हुई छात्रा इनकी दोस्त हैं. इन्हीं लड़कियों के सपोर्ट पर उसने अपने ‘पापी गुरु’ से अकेले भिड़ जाने का जोखिम उठाया. न्यूज 18 पर खबर देखने के बाद इन छात्राओं ने संपर्क किया तो उन्होंने कुछ चौंकाने वाली बातें भी बताईं.
दरअसल प्रो शीतल प्रसाद कोचिंग पढ़ने वाली हर छात्रा को आजमाता था. कुछ छात्राएं पढाई छोड़ देती थीं और कुछ पढ़ाई के लिए सितम बर्दाश्त करती थी. यह सिलसिला सालों से चल रहा था और शीतल प्रसाद समय के साथ और ढीठ होता जा रहा था. इस मामले में छात्राएं दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही हैं.
इन छात्राओं की वीरता की कहानी जब कॉलेज में पहुंची तो उनके शिक्षकों नें उन्हें अपने दफ्तर बुलाया और छात्राओं की प्रशंसा की. वहीं ,एसएसपी जयंतकांत नें भी साफ कर दिया है कि दोषी चाहे कितना भी रसुखदार हो, छात्राओं का यौन शोषण करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
Input : News18
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में अ’पराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, आभूषण कारोबारी की गो’ली मा’रकर ह’त्या

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। बैखौफ अ’पराधियों ने एक आभूषण कारोबारी प्रभात कुमार की गोली मारकर ह’त्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी प्रभात कुमार को अ’पराधियों ने गोलियों से भून डाला है। अ’पराधियों ने 3 गो’ली मारी जिससे घटनास्थल पर ही स्वर्ण कारोबारी की मौ’त हो गई। घटना थाना क्षेत्र के सुजवालपुर मस्जिद चौक की है।
जानकारी के मुताबिक स्वर्ण कारोबारी दुकान बंदकर अपने घर दोनवा जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पीछा कर तीन गोली मार दी। कारोबारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बताया जा हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Input : News4Nation
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में पूरे दिन जाम में रेंगते रहे वाहन, प्रशासन बना बेपरवाह

जाम की समस्या शहरवासियों की नियति बन चुकी है। प्रमुख चौक-चौराहों पर अक्सर जाम अब आम बात हो गई है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। मिठनपुरा इलाके में पानी टंकी चौक से लेकर क्लब रोड तक भीषण जाम लगा रहा। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में समस्या और भी जटिल होती चली गई। जाम में एक घंटे तक वाहन रेंगते रहे। सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। फिर कड़ी मशक्कत के बाद जाम से निजात मिली। कुछ ऐसा ही हाल जूरन छपरा, कंपनीबाग, मोतीझील, कलमबाग रोड और अघोरिया बाजार का रहा।
मूकदर्शक बन जाते ट्रैफिक जवान
जाम लगने पर पुलिस बल के जवान मूकदर्शक बनकर देखते रहते हैं। अघोरिया बाजार चौक पर अक्सर ऐसा नजारा देखने को मिलता है। हर आधे घंटे पर वहां जाम लगता है। लेकिन, इससे निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। जाम से जूझ रहे लोग प्रशासन को कोसते रहते हैं।
अतिरिक्त जवानों की तैनाती के बवजूद सुधार नहीं
हाल में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक सौ अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी। लेकिन, दो माह बीतने के बाद भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
Input : Daink jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में तैयार बैलेट पेपर पर वाेट डाल रहे हैं झारखंड के दृष्टिहीन वाेटर

झारखंड विधानसभा चुनाव में वाेट डाल रहे दृष्टिहीन वाेटराें के लिए बैलेट पेपर की छपाई मुजफ्फरपुर में हाे रही है। लाेकसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने काे लेकर झारखंड का निर्वाचन विभाग फिर शहर के शुभम ब्रेल प्रेस से बैलेट पेपर छपवा रहा है। बता दें कि वहां हुए प्रथम चरण के मतदान में दृष्टिहीन वाेटर यहीं से प्रकाशित बैलेट पेपर पर अपना वाेट डाल चुके हैं।
अन्य चरणाें के लिए अभी छपाई जारी है।दृष्टिहीनों के लिए खास बैलेट पेपर की छपाई 2018 से यहां के शुभम ब्रेल प्रेस में की जा रही है। झारखंड के प्रत्येक बूथ के लिए औसतन दो से चार बैलेट पेपर की छपाई हाेती है। इसमें वोटर लिस्ट, वोटर्स गाइडलाइन से लेकर बैलेट पेपर तक की चीजें शामिल हैं। अब तक झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 1 लाख पेज की छपाई हो चुकी है। इनमें लगभग 20 हजार बैलेट पेपर शामिल हैं। जबकि, लोकसभा चुनाव में 55 हजार बैलेट पेपर समेत लगभग 3.5 लाख पेज की छपाई की गई थी। फिलहाल एक चरण का चुनाव वहां संपन्न हो चुका है और 3 चरणाें का हाेना बाकी है।
शुभम ब्रेल प्रेस की स्थापना 2017 में हुई थी। लोकसभा चुनाव में बिहार के दृष्टिहीन मतदाताओं के बैलेट पेपर की छपाई को संपर्क किया गया, लेकिन सफलता न मिली। दृष्टिहीन के लिए प्रकाशित होनेवाले बैलेट पेपर में कैंडिडेट के सीरियल नंबर्स समेत पार्टी और कैंडिडेट के नाम होते हैं। इसी प्रेस से बिहार की कक्षा 1 से 5 तक के दृष्टिहीन बच्चों के लिए किताबें छप रही हैं। मुजफ्फरपुर के लिए यह 8वीं तक के लिए उपलब्ध है। वहीं, झारखंड के लिए अब तक कक्षा 1 से 5 तक के लिए पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। बिहार शिक्षा परियोजना के जरिए इसका वितरण किया जाता है।
मुजफ्फरपुर के दृष्टिहीन वाेटर्स के लिए देहरादून में छपते बैलेट पेपर
मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अन्य जिलाें के दृष्टिहीन वाेटराें के लिए देहरादून के प्रेस से बैलेट पेपर समेत अन्य सामग्री का प्रकाशन हाेता है। मुजफ्फरपुर के उप निर्वाचन अधिकारी संजय िमश्र ने कहा कि उन्हें शहर में ब्रेल प्रेस हाेने की जानकारी नहीं थी। लिहाजा, अब तक मुजफ्फरपुर के दृष्टिहीन वाेटराें के लिए बैलेट पेपर का प्रकाशन देहरादून से कराया जा रहा है।
Input : Daink Bhaskar
-
TRENDING6 days ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
INDIA3 days ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
INDIA6 days ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर में 8 ब’म मिलने से ह’ड़कंप, घर में छिपाकर रखा गया था ब’म
-
BIHAR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर पहुंची श्रीराम जानकी विवाह बरात का शंख ध्वनि के बीच भव्य स्वागत
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर का थानेदार नामी गुं’डा के साथ मनाता है जन्मदिन! केक काटते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल…खाक होगा क्रा’इम कंट्रोल?
-
BIHAR3 days ago
बिहार पुलिस: सब इंस्पेक्टर के 221 पदों के लिये आवेदन शुरू, 1 लाख से ज्यादा होगी सैलरी