Connect with us

BIHAR

खुशखबरी: बिहार में नौकरियों की होगी बहार, 9000 पदों पर होगी बहाली

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार में नौकरियों की बहार आने वाली है। विभिन्न विभागों में 9000 पदों पर बहाली होगी। इन पदों के सृजन पर राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। इनमें सबसे अधिक 5960 पदों पर नगर विकास विभाग एवं नगर निकायों जबिक 2068 इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नियुक्ति होंगी। अन्य नियुक्तियां […]

Published

on

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार में नौकरियों की बहार आने वाली है। विभिन्न विभागों में 9000 पदों पर बहाली होगी। इन पदों के सृजन पर राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल गई। इनमें सबसे अधिक 5960 पदों पर नगर विकास विभाग एवं नगर निकायों जबिक 2068 इंजीनियरिंग-पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नियुक्ति होंगी। अन्य नियुक्तियां विभिन्न विभागों में होंगी। जल्द ही इसका आदेश जारी होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 49 प्रस्तावों पर सहमति दी गई।

नगर निकायों को सौंपे गये कार्यों के निष्पादन के लिए 5813 पद और नगर एवं आवास विभाग के तहत प्लानिंग एरिया ऑथिरिटी के कार्यों के संचालन के लिए 147 पदों का सृजन होगा। इसी प्रकार राज्य के 16 जिले मुंगेर, जहानाबाद, मधुबनी, लखीसराय, खगड़िया, शिवहर, नवादा, कैमूर, पश्चिम चंपारण, अररिया, औरंगाबाद, किशनगंज, अरवल, सीवान, गोपालगंज और समस्तीपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज तथा अरवल, भोजपुर और जहानाबाद में पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए शिक्षकों और गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के 2068 पद सृजित होंगे। राज्य पथ विकास निगम में 50 पद सृजित होंगे। विभिन्न न्यायालयों में 555 अस्थायी पदों पर डाटा इंट्री ऑपरेटरों के पद सृजित होंगे। बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी।

राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

राज्य कर्मियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता नौ से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका लाभ एक जनवरी, 2019 के प्रभाव से मिलेगा। इससे सालाना 1101 करोड़ अतिरिक्त खर्च होंगे। इसका लाभ करीब सात लाख कर्मियों-पेंशनरों को मिलेगा।

छेड़कानी रोकने को लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

राज्य के सार्वजनिक स्थलों पर महिला छेड़खानी और अपराधों की रोकथाम के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। इसी के तहत सर्वप्रथम पटना जिले, जिसमें रेल क्षेत्र भी शामिल है, में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पटना  स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 110 करोड़ उपलब्ध कराये जाएंगे।

सहायक अभियंताओं की नियुक्ति बीपीएससी से 

सहायक अभियंताओं की नियुक्ति अब बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से परीक्षा के आधार पर होगी। बीपीएससी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर अभियंताओं का चयन करेगा। पथ निर्माण विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने स्वीकृति दी, जिसमें  कहा गया है कि अन्य विभागों में भी इसी तर्ज पर सहायक अभियंताओं की नियुक्ति होगी। बिहार अभियंत्रण सेवा वर्ग-2 भर्ती नियमावली 2019 को मंजूरी मिली।

 

वित्त विभाग की सहमति से वेतन विसंगति का निराकरण 

राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण के क्रम में किसी प्रकार की वेतन विसंगति होती है तो उसका निराकरण वित्त विभाग की सहमति से की जाएगी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी। साथ ही यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों को यूजीसी के वेतन पुनरीक्षण के अनुरूप एक जनवरी, 2016 के प्रभाव से लाभ दिये जाने हैं। अराजकीय प्रस्वीकृत 1128 मदरसों और मान्यता प्राप्त 531 संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों-शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन के लिए सप्तम वेतन संरचना के अनुरूप पुनरीक्षित दर से अनुदान की स्वीकृति का निर्णय लिया गया है। इसके तहत अब नन मैट्रिक कर्मचारी, नन मैट्रिक शिक्षक और हाफिज के वेतन संशोधन की भी स्वीकृति कैबिनेट ने दी।

Input : Hindustan

BIHAR

बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी, उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, बढ़ेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ

Published

on

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दर में बढ़ोतरी की घोषणा की है. प्रदेश के बिजली शुल्क में 24.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर अब प्रति यूनिट बिजली दर तय की जाएगी.

बिजली कंपनियों ने 40 फीसदी तक बिजली दर वृद्धि और साथ ही फिक्सड चार्ज भी दो गुना से अधिक करने का प्रस्ताव दिया था. ये प्रस्ताव कंपनियों ने बिजली आपूर्ति खर्च में हुई वृद्धि को आधार बनाते हुए दिया था. हालांकि विद्युत नियामक आयोग ने कंपनियों के प्रस्ताव को नहीं माना. हालांकि इसके बाद भी बिहार की जनता को अब बिजली बिल में अपनी जेब और ढीली करनी होगी.

बिजली दरों के स्लैब दो हुए

बिहार विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि प्रति यूनिट बिजली दरों में बढ़ोतरी के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी बिल के फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है. सिंह ने कहा कि फिक्स्ड चार्ज में दो गुने से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही बिजली दरों के स्लैब को तीन से कम कर अब दो कर दिया गया है.

nps-builders

अभी बिहार में बिजली की दर क्या है?

बिहार में अभी ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली खपत के लिए 6.10 रुपये प्रति यूनिट देना होता है. वहीं इससे ज्यादा खपत होने पर 6.40 रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना होता है. वहीं शहरी क्षेत्रों में 100 यूनिट खपत तक 6.10 रुपये प्रति यूनिट चार्ज है, जबकि इससे ज्यादा बिजली खपत पर 6.95 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होता है. हालांकि बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने के बाद अब उपभोक्ताओं को कितने रुपये प्रति यूनिट भुगतान करना होगा, इसकी जानकारी नहीं है क्योंकि अभी सरकार इस पर सब्सिडी की घोषणा भी करेगी.

Source : Hindustan

Continue Reading

BIHAR

सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष, संजय जायसवाल की छुट्टी

Published

on

सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वह संजय जायसवाल की जगह लेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी आलाकमान ने जायसवाल की प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी है। बता दें कि सम्राट चौधरी अभी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं और कुशवाहा समाज से आते हैं।

बीजेपी आलाकमान ने सम्राट चौधरी को बिहार में पार्टी की कमान सौंपकर बड़ा दांव खेला है। सम्राट कुशवाहा जाति से हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लव-कुश वोटबैंक पर चोट करने के लिए बीजेपी ने रणनीति के तहत उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। सम्राट चौधरी पिछली एनडीए सरकार में मंत्री रहे थे।

सम्राट पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के पुत्र हैं। शकुनी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और कुशवाहा जाति के बड़े नेताओं में उनका नाम शुमार है। बीजेपी से पहले सम्राट चौधरी आरजेडी में थे। लालू यादव ने उन्हें कम उम्र में ही मंत्री बनाया था, जिसे लेकर विवाद छिड़ा था। बीजेपी में आने के बाद सम्राट ने राजनीति तौर पर तेजी से ग्रोथ की। उनकी काबिलियत के आधार पर बीजेपी ने उन्हें विधायक, एमएलसी, मंत्री, फिर नेता प्रतिपक्ष और अब प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।

nps-builders

2024 चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की छुट्टी कर दी गई है। इस साल की शुरुआत में दिल्ली में बिहार बीजेपी के नेताओं की आलाकमान के साथ बैठक हुई थी। उसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला, मंडल और बूथ स्तर तक बदलाव के संकेत मिले थे। इसके बाद से संजय जायसवाल की जगह किसी और का प्रदेश अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था। हालांकि, पार्टी ने सम्राट चौधरी के नाम पर मुहर लगाकर सभी को चौंकाया है। सम्राट के ऊपर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन का पूरा जिम्मा रहेगा।

Source : Hindustan

Continue Reading

BIHAR

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

Published

on

By

बिहार के अनिल अग्रवाल जो लंदन में भारत का डंका बजा रहे हैं। उनका बिहार प्रेम किसी से छुपा नहीं है। बिहार दिवस के मौके पर एक बार फिर उनका बिहार प्रेम निकल कर सामने आया। जहां उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे बिहार का रोड साइन दिखना शुरू होता है, मैं बहुत खुश हो जाता हूं। ‘ बिहार आने का मतलब मेरे लिए मेरा बचपन है, जो प्यार, खुशी और अच्छे खाने से भरपूर है।

बिहार के प्रति अपना प्रेम और लगाव व्यक्त करते हुए अनिल अग्रवाल ने कहा कि इस जगह के लिए मेरे प्यार की व्याख्या करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं। बिहार की हर बात पूरी दुनिया से हट कर है। उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि आप सबको पता है कि अंग्रेजी मेरी पहली भाषा नहीं है, लेकिन मुझे “होमसिक” का मतलब तब समझ आया जब मुझे काम की वजह से बिहार छोड़ कर जाना पड़ा।

बता दें कि वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल हाल ही में बिहार आए थे। जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे उन गलियों में जाने का मौका मिला, जहां मैंने अपना बचपन बिताया था। वहां पहुंचते ही मैंने सबसे पहले लिट्टी खायी, वो भी धनिया चटनी और बैंगन चोखा के साथ। वो अहसास और स्वाद एकदम लाजवाब था। मुझे अभी भी याद है कि सर्दियों के दिनों में हम सब बच्चे आग के सामने बैठकर अपने बड़ों की लिट्टी चोखा बनाने में मदद करते थे। पूरी दुनिया देख ली, लेकिन इससे अच्छा खाना कहीं नहीं मिला। कहा जाता है ना, जहां आपका दिल लगे, वो ही आपका घर है। मेरा दिल, मेरा बचपन, मेरा सब कुछ इस खाने की थाली में है।

nps-builders

Continue Reading
BIHAR3 hours ago

बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी, उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, बढ़ेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ

BIHAR7 hours ago

सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष, संजय जायसवाल की छुट्टी

BIHAR7 hours ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR11 hours ago

बिहार दिवस: जावेद अली को सुनने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, कुर्सी पर चढ़कर नाचने से टूटी सैकड़ों कुर्सियां

MUZAFFARPUR11 hours ago

बोचहां में अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

BIHAR12 hours ago

हाजीपुर – मुसरीघरारी एनएच 103 पर जंदाहा बाईपास का निर्माण जल्द

BIHAR13 hours ago

बिहार : ऑनलाइन आवेदन देकर अब 10 दिन में करा सकते हैं जमीन की मापी

BIHAR1 day ago

सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

DHARM1 day ago

नवरात्रि विशेष: देश का वह शक्तिपीठ जहां होती है 1051 दीपों से माता की आरती

MUZAFFARPUR1 day ago

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR1 week ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR3 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

DHARM2 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

Trending