अनलॉक-टू में मंदिर-मस्जिद, होटल, मॉल आदि खुलेंगे। यह आठ जून से लागू होगा। इस बीच मंदिर में पूजा-पाठ करने और श्रद्धालुओं के आने को लेकर मंदिर प्रशासन भी सतर्क है। गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने एसएसपी को पत्र भेजकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की मांग की है। कहा है कि मंदिर खुलने पर भक्तों की भीड़ उमड़ सकती है। उनके लिए मंदिर प्रशासन ने मानक तय किये हैं। इससे एसएसपी को भी अवगत कराया है।

#AD

#AD

प्रधान पुजारी ने बताया कि आठ जून से मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्देश है। ऐसे में मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ सकती है। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने एसएसपी से पुलिस बल के साथ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की है। मंदिर सुबह छह बजे से शाम साढ़े सात बजे तक ही आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। गर्भगृह में एक श्रद्धालु को एक मिनट से ज्यादा नहीं रुकना होगा। विवाह व जनेऊ में 10 से अधिक लोगों का प्रवेश नहीं होगा। रुद्रभिषेक प्रथम तल पर किया जाएगा। इसमें एक बार में चार से अधिक लोग नहीं होंगे। इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर भी निर्देश दिये गए हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD