मुज़फ़्फ़रपुर विधानसभा चुनाव के नामांकन समाप्त होने के साथ ही प्रचार अभियान भी ज़ोर पकड़ने लगी है। भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों के बीच पहुँचने की तैयारी पूरी कर ली है। शक्ति केंद्र स्तर तक जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कुमार शर्मा लोगों के बीच पहुँच रहे हैं।

वार्ड 34 शंकरपुरी तिवारी टोला, वार्ड 17 बालुघाट, भगवानपुर पंचायत स्थित नंदपुरी,रेवा रोड, अलकापुरी तथा वार्ड 9 के आज़ाद कालोनी में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आज़ादी दिलाने के साथ ही महात्मा गांधी का सपना था कि कांग्रेस को समाप्त कीजिए और अलग राजनैतिक दल का नाम गठन कर देश को आगे बढ़ाने का काम शुरू किया जाए। ग़लत महत्वकांक्षा को पाल कर कांग्रेसियों ने कांग्रेस का नाम समाप्त नहीं किया। बापू का सपना करने के लिए ही नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त हिन्दुस्तान का नारा दिया है।

मुज़फ़्फ़रपुर की जनता को भी कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है और देशहित में अपना योगदान देना है।बापू की धरती,लोकनायक की धरती,आचार्य कृपलानी की धरती अब कभी भी कांग्रेस रूपी ख़ूनी पंजा को मुज़फ़्फ़रपुर कि धरती पर पनपने नहीं देने वाली है।मुज़फ़्फ़रपुर की जनता कमल को खिलाने का मन बना चुकी हैं।

जनता संवाद में मंत्री श्री शर्मा के साथ वार्ड पार्षद विकास सहनी,विरू कुमार,रामप्रवेश राय,सुरेश कुमार,चन्देशवर चौधरी,रामनरेश कुमार,अतुल कुमार,अशोक कुमार सिंह,विकास गुप्ता,अनुमान कुमार,धीरज कुमार सिंह,संजय ठाकुर,सुनीता सहनी,सुरेश कुमार चौधरी, हरिओम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD