गायघाट। थाना क्षेत्र में एक ट्रेक्टर चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। लोचा गांव में सड़क किनारे उसका शव देर रात सड़क पर पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों और राहगीरों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। रात में ही ट्रेक्टर चालक की शिनाख्त होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। चालक की हत्या का कारण फिलहाल नहीं पता चल सका है।
प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि देर रात लोचा में हत्या कर शव मिलने की सूचना मिली। सड़क किनारे कुछ ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। युवक का शरीर खून से लथपथ था। शोर मचाने पर आसपास के अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने पर ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, मृतक चालक की पहचान गौसनगर गांव निवासी नंदु सदा के पुत्र अरूण सदा (32) वर्षीय के रूप में हुई है । मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब वह देर शाम तक नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने की काफी तलाश की लेकिन सुराग नहीं मिल सका।
इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अमित कुमार ने बताया कि देर रात एक युवक की हत्या गला रेत कर कर दी गई है।ट्रेक्टर चालक शराब के नशे में धूत बताया जा रहा था ।हत्या के शव को अपने कब्जेकी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन के बाद एफआईआर दर्ज कर कारवाई की जाएगी।बहरहाल पुलिस हत्या के पीछे कारणों का पड़ताल करने में जुटी हुई है।