गायघाट। होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। स्थानीय बीआरसी परिसर में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय चौकीदार एवं दफादार के साथ शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई।
बेनीबाद ओपी प्रभारी राजकुमार ने पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की बात कही। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार व बेनीबाद ओपी प्रभारी की संयुक्त बैठक में कहा गया कि होली का पर्व महान पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मानते हैं। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष ने किया। उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया तो जेल भेज दिया जाएगा।होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गई है। शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह नहीं मनाने की बात कहीं हैं।
जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल नहीं लगाया। बैठक में मुखिया श्याम सुंदर साह, मुखिया रंगीला कुमारी, रामअनेक राय, राकेश राय, स्वराज सिंह, राम उदगार राय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।