गायघाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गायघाट में मंगलवार को कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारंभ होने के बाद और स्वास्थ्य कर्मियों के टीके लगने के बाद बीडीओ डां विमल कुमार और सीडीपीओ सरिता कुमारी ने भी पहला टीका लिया।

टीके लगाने के बाद बीडीओ डां विमल कुमार ने कहा है कि कोरोना का टीका सुरक्षित है और लोगों को इस बारे में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वय टीका लगवाया है और वे बिल्‍कुल सामान्य महसूस कर रहे हैं क्योंकि टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं।इस मौके पर टीका केंद्र को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था तथा कर्मियों की सुविधा के कई इंतजाम किए गए थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD