गायघाट। प्रखंड क्षेत्र के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को बीडीओ डां विमल कुमार और चिकित्सा प्रभारी प्रेम शंकर प्रसाद गुप्ता ने पोलियो दवा की दो बूंद पिला कर संयुक्त रूप से अभियान का शुभारंभ किया । रविवार को अभियान की शुरुआत कर बीडीओ ने जिले को पोलियो मुक्त बनाने में जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की, ताकि पोलियो उन्मूलन में लगे कर्मी की नजरों से एक भी बच्चा दवा की खुराक पीने से छुटे न.

वहीं पीएचसी प्रभारी प्रेम शंकर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 31 जनवरी से 4 फरवरी तक 0 से 5 वर्ष तक के 50 हजार बच्चों को दवा की खुराक पिलायी जानी है.

इन्होंने पोलियो कर्मियों को मुस्तैदी से कार्य कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश दिया.

मौके पर चिकित्सक उत्तम कुमार,स्वाथ्य प्रबंधक ओबैद अंसारी ,यूनिसेफ के बी एम सी बीरेन्द्र कुमार ठाकुर, प्रखंड सामुदायिक उतप्रेरक मुकेश कुमार,ए एन एम, अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD