कोरोना का टेस्ट घर पर ही हो सकेगा। इसके लिए आपको किसी अस्पताल में की लाइन में लगने और प्राइवेट लैब को पैसे देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। दरअसल, पुणे की एक कंपनी ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट कोविसेल्फ बनाई है। खास बात ये है कि इस किट से टेस्ट करने पर आपको 15 मिनट में नतीजे भी मिल जाएंगे।
पुणे की ‘माई लैब’ कंपनी को ICMR से भी अप्रूवल मिल गया है। यह भारत की पहली सेल्फ यूज कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट किट है। इस किट पर लिखे इस्तेमाल के तरीकों को देखकर कोई भी कोरोना की जांच कर सकता है।
2 मिनट में टेस्ट, 15 मिनट में नतीजे
कोविसेल्फ नाम की इस किट की खासियत है कि सिर्फ 2 मिनट में टेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा नतीजे भी 15 मिनट में आ जाएंगे। लैब के निदेशक ने बताया, ICMR ने कहा है कि अगर आपका यह एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव है तो आपको RT-PCR टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है।
कंपनी के डायरेक्टर सुजीत जैन का कहना है कि अगले हफ्ते के आखिर तक यह टेस्ट किट पूरे देश में 7 लाख फार्मेसी और ऑनलाइन पार्टनर्स के पास उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा, हमारा टारगेट देश के 90% पिन कोड तक पहुंचना है।