कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया. इसके लिये कांग्रेस ने अलग से वेबसाइट बनाई. इस पर पूरा घोषणा पत्र मौजूद है. हालांकि कांग्रेस की यह साइट, मैनिफेस्टो जारी होने के कुछ देर बाद ही बंद हो गई. इस पर कांग्रेस ने ट्वीट किया.कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया कि – ‘अभी हमारे मेनिफेस्टो वेबसाइट पर बहुत ट्रैफ़िक है – हम जल्द ही वापस आएंगे.’
दीपक अंजाना ने लिखा कि – ‘कोई और जोक सुनाओ.’ वहीं कुछ लोगों ने कहा कि कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो का पीडीएफ फाइल शेयर कर दें जिस पर कुछ यूजर्स ने लिंक साझा किया.
अशोक कौशल ने लिखा कि सर्वर अच्छा लगाओ. बता दें कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र में सेना का आधुनिकीकरण,राइट टू फ्री हेल्थकेयर और प्रदूषण के मुद्दे पर वादा किया है.कांग्रेस के घोषणा पत्र का शीर्षक है- Congress Will Deliver यानी हम निभाएंगे..
Input : News 18