सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का ख्याल रखते हुए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह मेष लग्न में विधिवत पूजा पाठ के बाद ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं. जिस समय बाबा केदारनाथ कपाट खुला उस समय मंदिर में केवल मंदिर के मुख्य रावल समेत 16 लोग ही मौजूद थे. अलसुबह 3 बजे मंदिर में ख़ास पूजा अर्चना की गई. मंदिर के मुख्य रावल शिव शंकर लिंग ने बाबा केदारनाथ की समाधि पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही मंदिर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी किए. इसके पश्चात पाहले से ही तय समय प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए.

Image

हर बार जब बाबा केदारनाथ के कपाट खुलते थे तो बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने और इस अद्भुत पल के साक्षी बनने के लिए यहां आते थे. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण भक्त बाबा केदारनाथ की पहली झलक नहीं ले सके.

देवस्थानम बोर्ड के कार्यधिकारी एनपी जमलोकी ने जानकारी दी कि मंदिर मार्ग पर काफी बर्फ जमा थी इसलिए संगम से मंदिर परिसर तक बर्फ को काटकर चार फीट से अधिक चौड़ा रास्ता तैयार किया गया है. लॉकडाउन के कारण इस बार आम भक्त बाबा के कपाट खुलने के बाद दर्शन नहीं कर पाए.

Image

दर्शन नहीं पर मिलेगा प्रसाद:

लॉकडाउन की वजह से भले ही भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन मंदिर प्रशासन की तरह से भक्तों को डाक के जरिए प्रसाद भेजा जाएगा. भक्तों ने बाबा के प्रसाद के लिए कोरोना के लॉकडाउन से पहले ही प्रसाद के लिए देवस्थानम बोर्ड को केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा ली थी. भक्तों ने महाभिषेक पूजा व रुद्राभिषेक पूजा के लिए बुकिंग कराई थी.

Image

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD