बिहार में हाल कुछ दिनों में हत्या समेत अन्य आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही बिहार के युवराज कह जाने वाले एवं एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने भी बिहार में लोगों के बीच अपनी दस्तक दर्ज करा दी है। बीते कुछ दिनों से इस बात को लेकर चिराग पासवान सत्ताधारी नेतओं के निशाने पर थे। खास तौर पर इनके खिलाफ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी द्वारा लगातार हमले किए जा रहे थे।
एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने मंगलवार को राजधानी पटना, सराण और मुजफ्फरपुर जिलों के ताबड़तोड़ अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ दौरे किए। बताया जा रहा है कि इन तीनों ही जगहों पर चिराग पासवान ने हत्याओं की वारदातों से पीड़ित परिवारों से मुलाकातें की और इनको न्याय का भरोसा दिया। बताया जा रहा है कि, इन तीनों मामले में से दो में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
जिसके बावजूद अभी तक बिहार पुलिस किसी भी मामले के अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। इनमें एक मामला रूपेश सिंह हत्याकांड का भी शामिल है। जिनकी बीते दिनों पटना में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित परिवारों से मूलाकात कर चिराग पासवान ने इन लोगों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
Input: Dainik Jagran