कांग्रेस विधायक निनोंग ईरिंग (Congress MLA Ninong Erring) ने दावा किया है कि चीन के सैनिकों (PLA) ने अरुणाचल प्रदेश के 5 लोगों को अगवा कर लिया है. उन्होंने ये खुलासा एक ट्वीट के जरिए किया. हालांकि उनके दावों की अभी तक कोई पुष्टि या कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यलाय (PMO) को टैग करते हुए चीन को करारा जवाब देने की मांग की है. बता दें कि पिछले चार महीनों से भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव का माहौल है. इस दौरान दोनों देशों के बीच दो बार झड़प भी हो चुकी है.

क्या लिखा है ट्वीट में

अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनोंग ईरिंग ने लिखा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सुबासिरी जिले के पांच लोगों को अगवा कर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हैरान करने वाली खबर! हमारे राज्य अरुणाचल प्रदेश के सुबासिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की सेना ने अगवा कर लिया है. कुछ महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी. चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.’

ऐसे किया गया अगवा

निनोंग ने एक स्थानीय अखबार अरुणाचल टाइम्स की खबर भी साझा की है, जिसके मुताबिक जिन पांच लोगों को अगवा किया गया है वो टागीन समुदाय के हैं. कहा जा रहा है कि ये सारे लोग पास के जंगल में शिकार के लिए गए थे. जिन गांववालों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है, उनके नाम टोच सिंगकम, प्रसाद रिंगलिंग, डोंगटू इबिया, तनु बेकर और नार्गु डिरी बताया जा रहा है. वहीं दो लोग भागने में कामयाब रहे. हालांकि परिवार वालों ने अभी तक इस घटना की सूचना सेना या पुलिस को नहीं दी है. गांव वालों के मुताबिक शनिवार को इसकी खबर सेना को दी जाएगी.

वापस लाने की अपील

परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने संबंधित अधिकारियों से इस घटना पर गंभीरता से ध्यान देने और पांचों को देश वापस लाने के लिए कदम उठाने की अपील की है. बता दें कि भारत और चीन के बीच 3488 किलोमीटर की सीमा है जिसकी शुरुआत उत्तर पूर्व में अरुणाचल प्रदेश से होती है.

Source : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD