डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार काे एनसीसी कैडेट्स से कहा कि 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र होते ही सबसे पहले अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाएं। साथ ही आसपास के लोगों को भी इसे बनवाने को लेकर जागरूक करें। चुनाव के दौरान पुलिस के साथ मिलकर कैडेट्स भीड़ नियंत्रण व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसकी रूपरेखा आगे तैयार की जाएगी।

#AD

#AD

सिकंदरपुर स्टेडियम में 250 कैडेट्स फोन से और 100 कैडेट्स अन्य जगहों से वेबिनार से जुड़े। 32 व 2 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के 350 कैडेट्स से डीएम ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम की शुरुआत आईएएस खुशबू के संबोधन से हुई। लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर ने कैडेट्स को संबोधित किया।

बी सर्टिफिकेट के लिए चुने गए 58 कैडेट्स
32 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में डॉ आरएमएलएस कॉलेज से बी सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 58 कैडेट्स चुने गए। दौड़, बीम, सीट अप, पुशअप के बाद लिखित परीक्षा ली गई। मौके पर सूबेदार मेजर खुम बहादुर, सूबेदार गिरधारी सिंह, सूबेदार गुरबेज सिंह, हवलदार धीरज, पूरन सिंह, जय बहादुर और शेख मोहम्मद ने अहम भूमिका निभाई।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD