देशभर में डिजिटल मार्केटिंग एक तेज़ी से उभरता करियर बन रहा है, और इसी फील्ड में लाखों लोग के भीड़ के बावजूद मुजफ्फरपुर के एक युवा की चमक सबके सामने आ रही है. फोर्ब्स इंडिया और हिन्दुस्तान टाइम्स जैसे दर्जनों बड़े मीडिया हाउस भी निशांत के प्रेरणादायक सफ़र की कहानियों को लिख चुके है.

निशांत पीयूष का जन्म मुजफ्फरपुर के दाऊदपुर कोठी के पास श्री राम नगर में हुआ, निशांत उन युवाओं में से है, जिन्होंने कम उम्र में बड़ी छलांग लगाने की ज़िद ठान ली और उसे पूरा भी किया, लोग अब निशांत को फॉरएवर स्टूडेंट कहने लगे है और वह आज वह अपने उम्र के शीर्ष सोशल मीडिया प्रभावितों में से एक है. दरअसल निशांत पीयूष डिजिटल मीडिया एंड मार्केटिंग एक्सपर्ट है, तकनीक के दौर मे डिजिटल मार्केटिंग की बेहतर समझ रखने वाला युवा है जिसकी काबलियत को अब देश पहचान रहा है.

निशांत ने अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और अपने काम के प्रति उत्साह के साथ,अन्य युवाओं को अनुसरण करने के लिए एक उदाहरण दिया है, खासतौर पर वे युवा जो सोशल मीडिया पर बैंडबाजे की सवारी करना चाहते हैं और उड़ते हुए रंगों के साथ बाहर आना चाहते है.

इस युवा डिजिटल उद्यमी ने 18 साल की उम्र में एक फ्रीलांसर के रूप में काम करना शुरू कर दिया था, जब ज्यादातर लोग ये नहीं समझ पाते कि उन्हें जीवन के साथ क्या करना है, उस समय मे निशांत ने अपनी पहली कंपनी शुरू की थी, औऱ वह तब से ही टेलीविजन अभिनेताओं, व्यक्तिगत कलाकारों और अन्य प्रभावित लोगों के साथ काम करने लगा, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि उन्होंने अपना नाम बहुत कम समय में और बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद इस फील्ड में बना लिया.

निशांत की कहानी आज के युवा वर्ग को स्वतंत्र, असाधारण और सफल बनाने के लिए प्रेरित करती है, जो भी वे करना चाहते हैं, वो कर सकते है शहर छोटा हो या बड़ा शुरुआत ठोस होनी चाहिए, निशांत स्मार्टफोन द्वारा संचालित दुनिया में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व को महसूस करता है, वह सोशल मीडिया पर हर जगह है, चाहे वह यूट्यूब हो, ऑनलाइन प्रेस और डिजिटल प्रचार , यूट्यूबर्स और बड़ी म्यूजिक कंपनियों के साथ उनके जुड़ाव है.

निशांत के सफलता की कहानी कई मीडिया हाउस लिख चुके है और निशान्त ने मुजफ्फरपुर का नाम किया है वास्तव में निशान्त को भी मुजफ्फरपुर से बहुत लगाव है वह आई.एम.बी.डी रैंकिंग में भी शामिल है.

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...