तीसरे चरण का नामांकन दौर जारी है, नेताजी नामांकन पत्र भर जनता के बीच जनसंवाद के लिए पहुंच रहे हैं। बात करेंगे औराई विधानसभा क्षेत्र संख्या 89 की, एनडीए के उम्मीदवार रामसूरत राय ने नामांकन पत्र भरा।

नामांकन के बाद जन आर्शीवाद सभा की गई, जहां मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री माननीय राधा मोहन सिंह एवं बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार माननीय श्री मंगल पांडे मौजूद रहे।

मौके पर दिल्ली प्रदेश से भाजपा के पूर्व विधायक एवं बिहार के सह प्रभारी माननीय श्री पवन शर्मा जी, चुनाव अभियान प्रभारी रतिकांत चौधरी,विधानसभा संयोजक सुभाष शर्मा, विधानसभा प्रभारी मुन्ना सिंह यादव, विधानसभा प्रभारी आईटी एवं सोशल मीडिया सेल रौशन कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार,संजीत सहनी, शिशिर झा,जिला एवं मंडल के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ समेत घटक दलों के सैंकड़ों समर्थित एवं समर्पित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD