MUZAFFARPUR
जहां मर्जी फेंक दिया कूड़ा, चाहत स्वच्छ व स्वस्थ शहर की
शहरवासी स्मार्ट सिटी में रहने का सपना तो देख रहे। स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर शहर की बात करते हैं। लेकिन, अपनी सोच नहीं बदल पा रहे। जहां चाहे घर एवं दुकान का कूड़ा फेंक दिया। न उनको कोई रोकने वाला, न ही टोकने वाला। दो कदम चलकर डंपिंग स्थल या सड़क किनारे रखे कूड़ेदान में […]
शहरवासी स्मार्ट सिटी में रहने का सपना तो देख रहे। स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर शहर की बात करते हैं। लेकिन, अपनी सोच नहीं बदल पा रहे। जहां चाहे घर एवं दुकान का कूड़ा फेंक दिया। न उनको कोई रोकने वाला, न ही टोकने वाला। दो कदम चलकर डंपिंग स्थल या सड़क किनारे रखे कूड़ेदान में कूड़ा डालना बोझ समझते हैं। बीच सड़क एवं नाले में कूड़ा डाल देते हैं। जब सड़क गंदी एवं नाला जाम हो जाता है तो नगर निगम को कोसते हैं। किसी ने टोका तो मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
सड़क एवं नाले में कचरा डालने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए निगम के सभी वार्ड जमादारों को रसीद उपलब्ध कराई गई है। लेकिन, किसी पर जुर्माना नहीं लगाया जाता।
नई बाजार के रवि कपूर बताते है कि लोग बात तो स्वच्छता की करते हैं, लेकिन जब शहर को स्वच्छ रखने की बारी आती है तो अपनी जिम्मेवारी भूल जाते हैं। घर एवं दुकान का कूड़ा सड़क पर फेंक देते हैं। हर व्यक्ति को अपनी मानसिकता बदलनी होगी।
अधिवक्ता धीरज कुमार का कहना है कि सड़क पर कचरा फैलाने वालों के लिए कानून बना है। ऐसा करने वालों पर जुर्माने का प्रावधान भी है। लेकिन, नगर निगम ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की जगह अपना हित साधने में लगा है। सुधार के लिए लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी।
अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्राथमिक डंपिंग स्थलों कूड़ेदान रखा जा रहा है। जल्द ही सड़क पर कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने का काम किया जाएगा।
Input : Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
ट्रेन से शराब बेचने वाले माफिया हो जाए सावधान, रेल पुलिस रख रही है पैनी नजर

मुजफ्फरपुर : बिहार में भले ही पूर्ण शराब बंदी है लेकिन अवैध शराब कारोबारी शराब बेचने के लिए नया-नया तरीका ढूंढ लेती है। हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन से शराब की खेप बरामद हो रही हैं। अवैध शराब कारोबारी ने ट्रेन से शराब का व्यापार करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में मुजफ्फरपुर रेल एसपी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच-पड़ताल का निर्देश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर शामत आ गई है।
रेल पुलिस सभी जगह सघन जांच अभियान चला रही है। आने–जाने वाली ट्रेनों और रेलवे स्टेशन जांच की जा रही हैं। इस क्रम में रेलवे पुलिस करीब 60 लीटर विदेशी शराब और 40 लीटर देसी शराब के साथ-साथ कई शराब कारोबारियों को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है।
मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि अपने क्षेत्राधिकार में अपराध को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही हैं। किसी भी संदिग्ध चीज और व्यक्ति को देखने के बाद रेल पुलिस तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर रही है। इस कार्य को अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। आने जाने वाले यात्री इसकी प्रशंसा कर रहे है। दूसरी तरफ कामयाबी भी मिल रही है।गलत करने वाले या गलत धंधे में संलिप्त व्यक्ति को चाहे वो कोई भी हो रेलवे को टारगेट ना करें अन्यथा रेल पुलिस किसी भी कीमत पर उन्हें नहीं बख्शेगी।
इसके अलावा रेल एसपी ने यात्रियों से अनुरोध भी किया की यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध चीज या संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद तुरंत इसकी सूचना रेल पुलिस के टोल फ्री नंबर या फिर संबंधित स्टेशन के रेल पुलिस को दें। रेल पुलिस यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है।
वही शराब कारोबारियों द्वारा हाल के दिनों में ट्रेन से अवैध शराब ले जाने के मामले पर एसपी ने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ मिशन तैयार किया गया है। पुलिस उस मिशन पर काम कर रही है। अगर शराब माफिया ट्रेन से अपना व्यवसाय करना चाहते हैं तो उनके लिए यह मार्ग छोड़ देने में भलाई है। वरना कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर पुलिस की तत्परता से डॉक्टर का अपहृत बेटा आरा से बरामद, अपराधियों ने मांगी थी 30 लाख की फिरौती

मुज़फ़्फ़रपुर जिले के डॉक्टर एसपी सिंह के बेटे विवेक को पुलिस ने आरा से सकुशल बरामद कर लिया है। बता दें कि उसका शुक्रवार की शाम साढ़े 4 बजे के करीब अपहरण हुआ था। विवेक कुमार (27) अपने घर से रेस्टोरेंट के लिए निकला था। तभी रास्ते में एक निजी स्कूल के सामने अपराधियों ने उसे जबरन खींच कर अपनी गाड़ी में बैठाया और फरार हो गया।
तिरहुत रेंज के आईजी ने जानकारी दी है कि पुलिस की स्पेशल टीम ने आरा से विवेक को सकुशल छुड़वाया है। बता दें कि अपहरण के कुछ ही देर बाद अपराधियों ने विवेक के फोन से कॉल कर उनके डॉक्टर पिता को कहा था कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है। इसलिए ज्यादा होशियारी मत करना। थोड़ी देर बाद एक और कॉल आया था जिसमें छोड़ने के बदले में 30 लाख की फिरौती की मांग की थी।
बता दें कि पूरा मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है। वारदात के 15-20 मिनट बाद ही पिता ने पुलिस को वारदात की सूचना दी थी। इसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा था। वहीं पुलिस की तत्परता से विवेक को ढूंढ लिया गया है। इसके लिए तिरहुत रेंज के आईजी ने पुलिस को बधाई दी है।
MUZAFFARPUR
कलमबाग चाैक पर टेबल टाॅप का काम हुआ शुरू, एक लेन से ट्रैफिक बंद, 8-10 दिन होगी परेशानी

स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत कलमबाग चाैक पर टेबल टाॅप बनाने के कारण शुक्रवार काे ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया। इस वजह से तकरीबन 100 फीट में रोड को एक लेन कर दिया गया है। चाैराहा पर चाराें तरफ दाे-दाे दिन के लिए एक लेन काे बंद कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कलमबाग चाैक पर अगले 8-10 दिनाें तक लोगों को इसी तरह की परेशानी हाेगी।
मालूम हो कि अघाेरिया बाजार चाैक पर भी टेबल टाॅप बनाने का काम शुरू हाेने वाला है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के आधा दर्जन चाैराहाें पर जंक्शन इंप्रूवमेंट का काम चल रहा है। जंक्शन इंप्रूवमेंट जहां बन रहा है, वहां चाैराहाें पर गाड़ी काे ब्रेक करने के लिए टेबल टाॅप रहेगा। टेबल टाॅप के ऊपर जेब्रा क्राॅसिंग का निशान बनेगा। ट्रैफिक सिग्नल के हिसाब से यहां ब्रेक लेने के बाद ही गाड़ी आगे बढ़ेगी। अघाेरिया बाजार चाैक पर भी इसी तरह चाराें तरफ दाे-दाे दिन तक ट्रैफिक बंद कर टेबल टाॅप बनेगा। अघाेरिया बाजार के साथ मिठनपुरा चाैक पर भी 15 दिनाें के अंदर टेबल टाॅप का काम पूरा कर लेना है। स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेंसी का कहना है कि लाेगाें की सुविधा के लिए ही यह निर्माण किया जा रहा है।
-
INDIA3 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR5 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR1 week ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार
-
BIHAR2 weeks ago
तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार
-
BIHAR2 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण