जिले में सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। गंडक नदी का पानी तेजी से घट रहा है।जिले में बाढ़ की स्थिति नहीं है। हालात नियंत्रण में है। जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ के मद्देनजर वरीय अधिकारियों के साथ प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को लगातार निर्देश दिया जा रहा है। प्रशासनिक विभागों के साथ सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुजफ्फरपुर के द्वारा विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संभावित बाढ़ के मद्देनजर पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
एसडीआरएफ/ एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड में है। एसडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार विभिन्न अंचलों में राहत बचाव दल के सदस्यों एवं स्थानीय गोताखोरों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
इस क्रम में आज जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा मुज़फ़्फ़रपुर के तत्वावधान में एस, डी, आर, एफ़ टीम मुज़फ़्फ़रपुर द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर अंचल मुशहरी में सब टीम कमांडर(अ० नि०) सुनील प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों एवं राहत बचाव दल के सदस्यो को बाढ़ राहत, सुरक्षित निष्कासन रेस्क्यू, जीवन रक्षक विधियों, प्राथमिक उपचार,राफ्ट बनाना,डूबते ब्यक्तियों को बचाना नाव दुर्घटना की रोकथाम आदि विषयों पर प्रशिक्षण देने के साथ जागरूक किया गया।