मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों की भागीदारी से महाराष्ट्र का रिकॉर्ड टूटा।
आज जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालयों, गांव और टोला स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
आईसीडीएस के सेविका/ सहायिका, जीविका के दीदियों, NCC ,स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र के साथ आम लोगों की भागीदारी से मतदाता जागरूकता में महाराष्ट्र का रिकॉर्ड मुजफ्फरपुर ने तोड़ दिया है।
मालूम हो कि महाराष्ट्र द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत एक दिन में 507367 लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई थी जबकि आज मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला स्तर पर 1080, आईसीडीएस के 105837 और जीविका के 426671 प्रतिभागियों ने(कुल-533588) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत कर न केवल आम आवाम को मतदान करने के प्रति जागरूक/ प्रेरित किया बल्कि मुजफ्फरपुर जिला द्वारा रिकॉर्ड भी कायम किया गया।
मालूम हो कि आगामी 3 और 7 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिले में मतदान होगा। मतदान के दिन सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर स्विप कोषांग के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।