कोरोना काल में लॉकडाउन के दौर से ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लाखों लोगों के लिए मसीहा बनकर मदद करते आ रहे हैं. अभी भी यह सिलसिला थमा नहीं है. सोनू सूद ने पिछले साल ही प्रवासी मजदूरों और देश-विदेश के विभिन्न हिस्सो में फंसे छात्रों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद की है. दिलचस्प बात है कि बॉलीवुड के इस मसीहा ने समय और जरूरत के हिसाब से अपने मदद का तरीका भी बदला है. अब सोनू सूद किसी को परीक्षा की तैयारी करने में तो किसी का मुफ्त में इलाज करा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने एक नई पहल शुरू करने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
तैयार रहिए। pic.twitter.com/Eeyc6onNNk
— sonu sood (@SonuSood) February 11, 2021
दरअसल, बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सोनू सूद एक नई स्कीम ला जा रहे हैं. उनकी इस नई स्कीम की सबसे खास बात है कि अगर आपके जेब में पैसा नहीं है, फिर भी आप खुद का बिज़नेस शुरू कर सकेंगे. आपके पास फिर भी मालिक बनकर अपना बिज़नेस चलाने का मौका मिलेगा. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
ट्विटर पर उन्होंने एक फ़ोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तैयार रहिए.’ जबकि पोस्टर में लिखा है, ‘अब ज़ीरो इन्वेस्टमेंट में बनो खुद के मालिक. अपने गांव में करो खुद का व्यापार.’ अपनी इस नई पहल के तहत गांव के नौजवानों को सशक्त बनाने की कोशिश करेंगे.
सोनू सूद द्वारा इस जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद भी लोगों ने इसपर तरह-तरह का रिएक्शन भी दिया है. उनकी इस पहल की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. एक शख़्स ने उनके इस ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, ‘एक तराजू पर सरकार, एक तराजू पर सोनू सूद पलड़ा फिर भी सोनू सूद का भारी जनहित के काम के लिए… दिल बड़ा होना चाहिए जज़्बा बड़ा होना चाहिए मुश्किल से मुश्किल वक्त आसानी से निकल जाता है. दूसरों के लिए करके एक अलग ही खुशी मिलती है यकीन नहीं होता तो करके देखिए.’
प्रवासी मज़दूरों की मदद करने से की थी शुरुआत
लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक पहुंचाने के साथ सोनू सूद ने पहली बार लोगों की मदद करनी शुरू की थी. इसके बाद लाखों लोगों ने उनसे मदद मांगी और सोनू सूद ने किसी को भी निराश नहीं किया. जब बिहार और असम में ने बाढ़ आया, तब भी उन्होंने न जाने कितने लोगों की मदद की. इसके बाद एक नई मुहिम के तहत जरूरतमंद को नौकरी दिलाने में मदद की. हाल ही में उन्होंने अपने शहर मोगा में ई-रिक्शा बांटने की शुरुआत की है.
Source : News18