JHARKHAND
झारखंड के बाजार में आ गया धौनी ब्रांड टमाटर, लोग जल्द ले सकेंगे ब्रोकली का जायका

ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और झारखंड की शान महेंद्र सिंह धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले ही अपने रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग कर ली थी. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि रांची के महि यानी महेंद्र सिंह धौनी के ब्रांड की सब्जी लोकल मार्केट में आ गयी है. जी हां, धौनी ब्रांड टमाटर बाजार में खूब बिक रहे हैं. दो महीने बाद धौनी ब्रांड की ब्रोकली की सब्जी भी लोग खा सकेंगे.
धौनी ब्रांड टमाटर 40 रुपये किलो की दर से बाजार में बिक रहे हैं. यह TO 1156 किस्म का टमाटर है. धौनी के रांची स्थित 43 एकड़ के फार्म हाउस में इस साल 3 एकड़ क्षेत्र में टमाटर उगाये गये हैं. कुछ और सब्जियां भी उगायी जा रही हैं. गोभी, मटर और ब्रोकली भी लगाये गये हैं. दो महीने बाद ब्रोकली की फसल बाजार में आ जायेगी.
धौनी के कृषि सलाहकार रोशन कुमार की मानें, तो महेंद्र सिंह धौनी ने उनसे कहा है कि जब वह अपने फार्म हाउस आयेंगे, तो खेत में बैठकर मटर खायेंगे. महि को मटर बहुत पसंद है. रोशन का कहना है कि महेंद्र सिंह धौनी चाहते हैं कि उनका फार्म हाउस पर उन तमाम लोगों की कमाई का जरिया बने, जो वहां खेती के काम से जुड़े हैं.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि वन डे और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लेने वाले कैप्टन कूल ने इसी साल टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा था कि अभी वह इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में खेलते रहेंगे. धौनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने तीन बार आइपीएल का खिताब जीता. हालांकि, इस बार यानी वर्ष 2020 के आइपीएल में उनके प्रदर्शन से फैंस बहुत निराश हुए थे.
Source : Prabhat Khabar
JHARKHAND
लालू को अब नहीं मिलेगा नॉनवेज, डॉक्टर बोले- किडनी ठीक रखना है तो शाकाहारी बनें

रांची: लालू को अब नहीं मिलेगा नॉनवेज, डॉक्टर बोले, किडनी ठीक रखना है तो शाकाहारी बनिए. ऐसा सलाह दिया जा रहा है चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को क्योंकि उनकी तबीयत को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें रांची के रिम्स के सामने आती रही है. लालू यादव का लंबे अरसे से रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज चल रहा है और पिछले हफ्ते ये खबर आई थी कि उनकी किडनी केवल 25 फ़ीसदी ही काम कर रही है.
अब लालू यादव (Lalu Yadav) को डॉक्टरों ने नॉनवेज नहीं खाने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर किडनी को ठीक रखना है तो लालू यादव को शाकाहारी बनना होगा.
रिम्स के डाइटिशियन मीनाक्षी कुमारी की मानें तो लालू जी की जैसी सेहत है ऐसे में उन्हें नॉनवेज को अवॉइड करना ही उनके सेहत के लिए लाभकारी होगा. जितना अधिक साग सब्जी और बिना तेल मसाला और बिना प्रोटीन के चीज खाएंगे तो उनकी सेहत ठीक रहेगी. वैसे भी किडनी के मरीज को कम प्रोटीन लेने की सलाह दी जाती है.
वहीं, आरजेडी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव की मां ने तो लालू जी की सेहत को लेकर बिहार झारखंड ही नहीं देश भर में लालू यादव के समर्थक चिंतित हैं. पहले भी लालू यादव ने नॉन वेज खाना छोड़ दिया था लेकिन बीच में फिर से थोड़े-थोड़े खाया करते थे. रिम्स के डॉक्टर और उनके परिवार के डॉक्टरों ने भी उनकी रिपोर्ट देखकर यह सलाह दी है कि फिलहाल लालू यादव नॉनवेज खाना छोड़ दें तो उनकी सेहत और किडनी के लिए लाभदायक होगा.
बता दें कि लालू यादव की किडनी सिर्फ 25% ही काम कर रहा है. ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हम सभी भगवान से दुआ करते हैं कि लालू यादव जल्द से जल्द ठीक हो कर हम लोगों के बीच वापस आएंगे.
Source : Zee News
INDIA
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर रेप के आरोप मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाए गए दुष्कर्म के आरोप मामले में संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मुंबई की रहने वाली एक मॉडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मॉडल ने मुख्यमंत्री के अलावा सुरेश नागरे नाम के एक अन्य व्यक्ति पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
It is also reported that the viral letter, reportedly written by the victim, contains details of incidents that have occurred in the last seven years. NCW Chairperson has written to Maharashtra DGP seeking detailed action taken report of the case which was filed in 2013: NCW https://t.co/ISuOcIxcUB
— ANI (@ANI) December 17, 2020
महिला आयोग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मॉडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर 2013 में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति सुरेश नागरे पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मॉडल ने न सिर्फ दुष्कर्म का आरोप लगाया है बल्कि पब्लिक में घटना के बारे में बोलने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल ने कहा है कि घटना के बारे में बोलने पर लगातार धमकी दी गई।
It is also reported that the viral letter, reportedly written by the victim, contains details of incidents that have occurred in the last seven years. NCW Chairperson has written to Maharashtra DGP seeking detailed action taken report of the case which was filed in 2013: NCW https://t.co/ISuOcIxcUB
— ANI (@ANI) December 17, 2020
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने इस मामले में महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखकर 2013 में दर्ज किए गए केस और इस मामले में विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि इससे पूर्व गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया था कि वे झारखंड के डीजीपी के साथ मिलकर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की की हत्या करा सकते हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और शरद पवार से भी ट्विटर पर कहा था कि एक बेटी की जान को खतरा है। माफिया से मिलकर उसकी हत्या करा सकते हैं।
JHARKHAND
लालू की 25 फीसद किडनी ही एक्टिव

रांची : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है। उनकी किडनी 25 फीसद ही काम कर रही है। इसे किडनी के चौथे स्टेज में पहुंचना कहा जा रहा है। स्वास्थ्य में गिरावट इसी तरह जारी रही तो जल्द ही उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है।
चिकित्सकों के अनुसार पिछले 20 सालों से लालू शुगर के मरीज हैं। इस कारण किडनी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जब लालू प्रसाद रिम्स आए थे तो उस समय उनकी किडनी 50 फीसद काम कर रही थी। उनका इलाज कर रहे रिम्स के डा. उमेश प्रसाद ने कहा कि हाल में जो जांच रिपोर्ट आई है, उसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि उनकी किडनी 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। ऐसे में उन्हें डायलिसिस की जरूरत पड़ सकती है। इस संबंध में रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। जिस प्रकार से लालू प्रसाद की किडनी काम कर रही है, उसे देखते हुए उन्हें बाहर भेजने की भी जरूरत पड़ सकती है।
-
TRENDING7 days ago
WagonR का Limousine अवतार! तस्वीरों में देखिए एक मैकेनिक का शाहकार
-
INDIA3 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
INDIA1 week ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING3 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS4 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR3 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING1 week ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
निगम में शामिल होंगे शहर से सटे 32 गांव, 49 से बढ़ कर हाे सकते हैं अब 76 वार्ड