JOBS
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका

अगर आपका भी सपना सरकारी नौकरी पाने का है तो भारतीय डाक विभाग में आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं. जी हां, इंडियन पोस्टल डिपार्टर्मेंट आपको पोस्ट ऑफिस में नौकरी करने का सुनहरा मौका दे रहा है. भारतीय डाक विभाग (India Postal Department) में ग्रामीण डाक सेवकों के 42 सौ से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं. 21 दिसंबर को डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
जी हां, भारतीय डाक विभाग में कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस, GDS) के कुल 4 हजार 2 सौ 99 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. बता दें कि, डाक विभाग में GDS के पदों पर नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय डाक विभाग के गुजरात और कर्नाटक पोस्टल सर्किल के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. अर्थात 20 जनवरी कर आवेदक अपना आवेदन दे सकते हैं.
आयु सीमा : डाक विभाग में जीडीएस पदों के लिए आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी). वहीं, आवेदन के लिए सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये बतौर शुल्क देना होगा. वहीं, एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क होगा.
पदों की संख्या और शैक्षनिक योग्यता : गुजरात और कर्नाटक पोस्टल सर्किल में जीडीएस के लिए कुल- 4 हजार 2 सौ 69 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें गुजरात पोस्टल सर्किल के लिए 1826 पदों पर भर्तियां निकली है. वहीं, कर्नाटक पोस्टल सर्किल के लिए 2443 पदों पर भर्तिया निकली हैं. ग्रामीण डाक सेवकों के विभिन्न पदों पर आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों को लंबी चौड़ी डिग्री की जरूरत नहीं है. इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना ही काफी है.
Input: Prabhat Khabar
JOBS
नौसेना में 10वीं व आईटीआई पास के लिए 1159 ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्तियां, टैप कर देखें

Indian Navy Tradman Mate Recruitment 2021: इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन मेट के 1159 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौसेना के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार यह एक ग्रुप सी (नॉन गजटेड) कैटेगरी की भर्ती है जिसके लिए विभिन्न कमांड्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नेवी ट्रेड्समैन भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 22-02-2021 (10AM से)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07-03-2021 (5PM तक)
रिक्तियों का विवरण –
कुल पद – 1159
ईस्टर्न नवल कमांड में रिक्त पद – 710
वेस्टर्न नवल कमांड में रिक्त पद – 324
साउदर्न नवल कमांड में रिक्त पद – 125
आवेदन शुल्क – 205 रुपए (एससी-एसटी, मिहला अभ्यर्थी और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं)
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)।
शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें अर्ह पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इस परीक्षा में चार भाग होंगे और प्रत्येक भाग में 25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
भर्ती विज्ञापन – Indian Navy recruitment 2021 Notification
वेबसाइट – www.joinindiannavy.gov.in
आवेदन का लिंक – Apply Online
Input: Live Hindustan
JOBS
वायु सेना में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं, 12वीं पास के लिए मौका

IAF Group C Recruitment 2021: भारतीय वायु सेना (IAF) में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छा अवसर आया है। आईएएफ ग्रुप सी के 255 पदों पर भर्ती के लिए वायुसेना ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैँ। आईएएफ ग्रुप सी भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर मौजूद रिक्तियों को भरा जाना है। अभ्यर्थी ध्यान रखें के आवेदन की आखिरी तारीख 13 मार्च 2021 है। योग्य अभ्यर्थी आईएएफ की वेबसाइट https://indianairforce.nic.in पर जाकर आवेद कर सकते हैं।
आईएएफ ग्रुप सी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां-
भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 11 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 13 मार्च 2021
भर्ती परीक्षा की तिथि – 18 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक।
रिक्तियों का विवरण –
कुल पद – 255 (एमटीएस, हाउस कीपिंग स्टाफ (स्वीपर), मेस स्टाफ, एलडीसी, क्लर्क हिन्दी टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, स्टोर सुप्रींडेंट, स्टोर कीपर, धोबी, आया, वार्ड असिस्टेंट, कु और फायरमैन। )
वेतनमान –
Level 1- 18000 रुपए प्रतिमाह।
Level-2- 19900 रुपए प्रतिमाह।
Level- 4- 25500 रुपए प्रतिमाह।
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष तक।
शैक्षिक योग्यता – मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), हाउस कीपिंग (HKS), मेस स्टाफ – 10वीं पास या समकक्ष योग्यता।
एलडीसी, क्लर्क हिन्दी टाइपिस्ट के लिए 12वीं पास या समकक्ष योग्यता। अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता के लिए पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट/फिजिकल टेस्ट/प्रक्टिकल परीक्षा आदि के लिए बुलाया जाएगा।
https://indianairforce.nic.in/
Input: Live Hindustan
JOBS
नौकरी की चिंता छोड़ Amul के साथ शुरू करें बिजनेस, पहले दिन से होगी मोटी कमाई

अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको शुरू कर आप पहले दिन से ही मोटी कमाई कर सकते हैं. डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) के साथ बिजनेस करने का इस समय बड़ा मौका है. अमूल नए साल में भी फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है. छोटे निवेश में हर महीने नियमित कमाई की जा सकती है. अमूल की फ्रेंचाइजी लेना फायदे का सौदा है. इसमें नुकसान ना के बराबर होने की गुंजाइश होती है.
2 लाख से शुरू कर सकते हैं बिजनेस
अमूल बिना किसी रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग के फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है. यही नहीं, अमूल की फ्रेंचाइजी लेने का खर्च भी बहुत ज्यादा नहीं है. आप 2 लाख से लेकर 6 लाख रुपए खर्च करके अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं. कारोबार की शुरुआत में ही अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है. फ्रेंचाइजी के जरिए हर महीने लगभग 5 से 10 लाख रुपए की बिक्री हो सकती है. हालांकि, यह जगह पर भी निर्भर करता है.
कैसे लेनी होगी फ्रेंचाइजी
अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है. पहली अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी और दूसरी अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी. अगर आप पहली वाली में निवेश करना चाहते हैं तो 2 लाख रुपए निवेश करने होंगे. वहीं अगर दूसरी फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं तो 5 लाख का निवेश करना होगा. इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्योरिटी के तौर पर 25 से 50 हजार रुपये देने होंगे.
इतना मिलता है कमीशन
अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है. इसमें एक मिल्क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्क प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है. अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है. वहीं, प्री-पैक्ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है.
पड़ेगी इतनी जगह की जरुरत
अगर आप अमूल आउटलेट लेते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए.
कैसे करें अप्लाई
अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको [email protected] पर मेल करना होगा. इसके अलावा इस लिंक http://amul.com/m/amul-scooping-parlours पर जाकर भी जानकारी ली जा सकती है.
Source : News18
-
INDIA4 days ago
सरकारी नौकरी के चयन में योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम आदेश
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर के गायघाट का युवक उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में लापता
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
सरकारी जमीन पर कब्जा : मुजफ्फरपुर में नहर को बंदकर उसकी जमीन पर बना दिया पक्का मकान
-
INDIA4 days ago
कल भारत बंद, इन मांगों को लेकर 8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल
-
BIHAR2 weeks ago
हजार रुपये बकाया होगा तो भी बिजली कटेगी, बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर में मिला सात फीट का अजगर, भेजा जाएगा पटना चिडिय़ाघर
-
TRENDING4 weeks ago
ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, ऑटोड्राइवर ने लौटाए सवारी के 20 लाख के सोने के गहने
-
BIHAR5 days ago
बिहार पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, 69 हजार तक की सैलरी पाने के लिए 24 फरवरी से करें आवेदन