राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की टीम को लगातार उपलब्धियाँ प्राप्त हो रही है. डीआरआई टीम ने सफलता के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से विदेशी ब्रांड के सिगरेटों की खेप जप्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुज़फ़्फ़रपुर की टीम ने कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को लाखों रुपए मूल्य के प्रतिबंधित विभिन्न ब्रांड की प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट के साथ धर दबोचा है. इस दौरान नागालैंड निबंधित एक ट्रक (नंबर एनएल 01 एडी 8369) भी जप्त किया गया है.
डीआरआई अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि विभिन्न विदेशी ब्रांडों की प्रतिबंधित सिगरेट की खेप म्यांमार से तस्करी कर गुवाहाटी से होते हुए पूर्वी चम्पारण के रास्ते कानपुर (उत्तर प्रदेश) ले जाई जा रही है. सूचना के आलोक में टीम गठित कर सत्यापन उपरांत मुजफ्फरपुर से पूर्वी चम्पारण एनएच तक जाल बिछा दिया.
इस दौरान पूर्वी चम्पारण के चकिया टोल प्लाजा के नजदीक ट्रक संख्या एनएल 01 एडी 8369 रोक कर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक कंटेनर के केबिन में बने एक गुप्त तहखाने से चाइनीज ब्रांड की विंस सिगरेट, कोरियन सिगरेट एस्से लाइट्स एवं एस्से लाइट्स गोल्ड, इंडोनेशियाई ब्रांड की ब्लैक सिगरेट बरामद की गई.
छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जप्त कुल सिगरेट 3 लाख 71 हजार 400 पीस हैं जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभत 89.43 लाख रूपए बताई जा रही है. इस सम्बन्ध में कस्टम एक्ट 1962 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से डीआरआई के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है.
इससे पूर्व राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने बीते एक सप्ताह के दौरान चार करोड़ रूपए मूल्य से अधिक के तस्करी के सोने की बिस्किट और चांदी के जेवरों को जप्त करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बता दें की इससे पूर्व 15 मार्च 2019 को गुप्त सूचना के आधार पर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुजफ्फरपुर की क्षेत्रीय टीम और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बोचहा थाना क्षेत्र और मोतीपुर थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए लगभग सवा पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का दो ट्रक विदेशी सिगरेट बरामद किया था. जिसे गुवाहाटी से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाया जा रहा था.
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏