बाढ़ तथा बरसात के पानी से प्रभावित लोगों का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह अधिकारियों के साथ साहेबगंज पहुंचे तथा रुपछपरा पंचायत में पीड़ितों से उनका हाल जाना। वापसी के समय विशुनपुर पट्टी पंचायत के मध्य विद्यालय, भलूहीर सुल के परिसर में पर्यावरण के रक्षार्थ पौधारोपण किया। प्रखंड सभागार में मुखिया व अधिकारियों के साथ बैठक की जहा प्रखंड प्रमुख पति लाल मोहम्मद के अनुरोध पर सड़क निर्माण अविलंब पूरा कराने का आश्वासन दिया। वहीं, फरार चल रहे अभिकर्ता को नोटिस जारी करने को कहा।
#AD
#AD
अहियापुर पंचायत के मुखिया मैनेजर राय ने सलेमपुर चौर में जलजमाव से मुक्ति दिलाने की माग की। युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार ने माधोपुर हजारी पाच भवारी के पास बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचन बनाने तथा बाढ़ की भेंट चढ़ी धान की फसल का किसानों को मुआवजा दिलाने की माग की। डीएम ने फसल क्षति की सर्वे कराने तथा किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही।
लोदिया में स्टेट हाईवे पर लगे किवाड़ा उठाने को लेकर हुई मारपीट की जानकारी होने पर सीओ को मामले में पहल कर समाधान निकालने का निर्देश दिया। पीएचसी में कोरोना संक्रमण की जाच कराने पहुंचे हलका कर्मचारी प्रमोद ठाकुर का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सेंपल लेने से इन्कार करने का मामला डीएम तक पहुंचा।
उन्होंने कहा कि जिसे जरुरत है उसकी जाच पीएचसी सुनिश्चित करें। डीएम ने जरूरतमंदों के बीच पॉलीथिन शीट वितरण करने व सामुदायिक रसोईघर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास, जिला भूअर्जन पदाधिकारी मो. उमैर भी मौजूद थे।
Input : Dainik Jagran