INDIA
ड्रैगन को विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक- गलवान में जो हुआ वह चीन की साजिश

नई दिल्ली. विदेश मंत्री (Foreign Ministry) एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अपने चीनी समकक्ष से फोन पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कड़े शब्दों में भारत और चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प पर जबरदस्त प्रतिरोध जताया है. इस हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक (Indian Soldiers) शहीद हो गये थे, जबकि कई चीनी सैनिक (PLA Soldiers) भी हताहत हुये थे. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और चीन के राज्य काउंसलर और विदेश मंत्री एच.ई. वांग यी (H.E. Mr. Wang Yi) ने लद्दाख (Ladakh) के हालिया घटनाक्रम पर आज दोपहर में फोन पर बातचीत की.
विदेश मंत्री ने 15 जून 2020 को गलवान घाटी (Galwan Valley) में हिंसक झड़प पर भारत सरकार के विरोध को कड़े शब्दों में उनके सामने रखा. उन्होंने याद दिलाया कि 6 जून को हुई वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनातनी को कम करने और सेनाओं को पीछे ले जाने पर एक समझौता हुआ था. पिछले सप्ताह ग्राउंड कमांडर इस सहमति को लागू करने के लिए नियमित रूप से बैठक कर रहे थे. अभी इसमें कुछ प्रगति हुई ही थी कि तभी चीनी पक्ष ने एलएसी के हमारी तरफ गालवान घाटी में एक संरचना बनाने की मांग की. जब यह विवाद की जड़ बना, चीनी पक्ष ने पूर्व-निर्धारित और सुनियोजित तरह से कार्रवाई की, जो कि बाद की घटनाओं के लिए जिम्मेदार है, जिसमें हिंसा और मौतें हुईं. यह जमीन पर यथास्थिति को नहीं बदलने के हमारे सभी समझौतों के उल्लंघन को दिखाता है.
दोनों पक्षों को नियंत्रण रेखा का सख्ती से सम्मान करना चाहिये
विदेश मंत्री ने जोर दिया कि इस अभूतपूर्व बात का द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत है कि चीनी पक्ष अपनी कार्रवाई का पुर्नमूल्यांकन करे और सुधारात्मक कदम उठाए. दोनों पक्षों को 6 जून को वरिष्ठ कमांडरों की बातचीत में बनी समझ को सतर्कता और ईमानदारी से लागू करना चाहिए. दोनों पक्षों के सैनिकों को भी द्विपक्षीय समझौते (Bilateral Agreement) और प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए. उन्हें वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का सख्ती से सम्मान करना चाहिए और इसकी स्वीकार्यता दिखानी चाहिये. साथ ही इसे बदलने के लिए एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.
Wang Yi-S Jaishankar talks: Strong message conveyed by Indian Foreign Minister to China, “What happened in Galwan was premeditated and planned action by China which was responsible for the sequence of events.” pic.twitter.com/KVWtHgtylL
— ANI (@ANI) June 17, 2020
6 जून की सेनाएं कम करने की समझ को ईमानदारी से लागू करेंगे दोनों पक्ष
चीन के राज्य काउंसलर और विदेश मंत्री (Foreign Ministry) ने अपनी ओर से हाल के घटनाक्रमों पर चीनी स्थिति से अवगत कराया.
चर्चा के समापन पर, यह सहमति बनी कि पूरी स्थिति को एक जिम्मेदार तरीके से नियंत्रित किया जाएगा, और दोनों पक्ष 6 जून की सेनाएं कम करने की समझ को ईमानदारी से लागू करेंगे. कोई भी पक्ष मामले को आगे बढ़ाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं करेगा और इसके बजाय, द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार शांति सुनिश्चित की जायेगी.
Input : News18
INDIA
नई बनी सड़क पर स्कूटी लेकर चढ़ गयी लड़की, लोग बोले-गयी भैंस कंक्रीट में

इंटरनेट की दुनिया निराली है. यहां कुछ भी कभी भी ट्रेंड कर जाता है. किसी भी वीडियो, पोस्ट और शख्स को भी यहां वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता. ऐसी ही एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें एक लड़की की गलती से मिस्टेक ने लोगों को हंसने का मौका दे दिया. फोटो देखकर लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि लड़की ने ऐसा गलती से किया या जानबूझकर.
ये फोटो एक नई बनी हुई सड़क की है, जिसे बने शायद कुछ ही समय हुआ होगा क्योंकि वो अभी भी गीली है. लेकिन स्कूटी सवार एक लड़की ने आव देखा ना ताव और उस पर गाड़ी लेकर चढ़ गयी. इस वजह से ना सिर्फ सड़क तहस नहस हो गई, बल्कि उसकी स्कूटी भी उस सीमेंटेड सड़क में बुरी तरह फंस गई. किसी यूजर ने उस लड़की और तबाह सड़क के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाले तो जमकर कमेंट्स आने लगे. किसी ने इसे लड़की की बेवकूफी कहा जो वो गीली सड़क पर गाड़ी चढ़ा दी. तो किसी ने इसे सड़क बनाने वाले की गलती माना जो उसने वहां कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया.
अरे दीदी pic.twitter.com/kmJs56sOll
— RAUTIAN (@vickytnwr) January 14, 2021
हालांकि ये फोटो कहां की है ये जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन सोशल मीडिया पर ये खूब वायरल हो रही है. ट्विटर पर इस पोस्ट को अब तक 2100 लाइक्स मिले हैं और सैंकड़ों री-ट्वीट्स किए जा चुके हैं. लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इसपर अपने मजेदार कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.
— Chhaganlal Raliya (@ChhaganlalRali1) January 17, 2021
Dekho bhai log didi ka isme koi galti nahi hai kam se kam bans (bamboo) to lga dete kuchh der ke liye didi ko laga hoga road sukh gya hai or didi nikal padi apna udan khatola lekarke uspar se isme didi ka kya galti 😂😂😂
— Subodh Kumar (@SubodhK20281295) January 16, 2021
No words 😶 pic.twitter.com/H3AqOOTRfJ
— kunal kapoor (@kunalkapoor1904) January 16, 2021
बस ये पता करो कि स्कूटी वहां अभी भी खड़ी है या नहीं।😁
— V. K. S. (@VKS44629829) January 16, 2021
स्कूटर को स्मारक के रूप मे वही छोड दिया 👏👌
— 🈸🉐🈴🉑⚰️ (@DhavalRaulji1) January 15, 2021
Source : TV9
INDIA
लव जिहाद पर नसीरुद्दीन शाह ने जताई नाराजगी, बोले- इसमें गलत क्या है?

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टरन नसीरुद्दीन शाह ने लव जिहाद मामले पर एक बार फिर अपनी चिंता जताई है. कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया के वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने लव जिहाद के नाम पर होने वाले बंटवारे पर चिंता जताई है. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद तमाश की तरह जैसे विभाजन पैदा किया जा रहा है. उससे में बेहद गुस्से में हूं. जो लोग इस शब्द को चलन में लाए हैं उन्हें जिहाद शब्द के बारे में कुछ पता ही नहीं है.
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोई इतना बेवकूफ होगा जो ये मानले कि मुस्लिम हिदु जनसंख्या को ओवरटेक कर लेंगे. इसकी कल्पना भी नहीं हो सकती. पिछले साल नवंबर में, उत्तर प्रदेश जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ अध्यादेश पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया. पिछले कुछ महीनों में, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने भी विवाह की आड़ में हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित करने के कथित प्रयासों के खिलाफ कानून बनाने की योजना पर बात की है.
नसीरुद्दीन शाह ने थिएटर फिल्म एक्टर रतना पाठक शाह से शादी की है. उन्होंने कहा कि मेरा यही मानना था कि हिंदू महिला से शादी एक स्वस्थ उदाहरण स्थापित करेगा. मुझे नहीं लगता कि ये गलत है. एक्टर ने कहा कि जब वह रत्ना से शादी करने जा रहे थे तब उनकी मां ने उनसे पूछा था कि क्या वह चाहते हैं कि उनकी होने वाली पत्नी अपना धर्म परिवर्तन करे, ‘‘इस पर मेरा जवाब ना था.”
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि लव जिहाद के नाम पर प्रताड़ित होते युवा जोड़ों को देख दुख होता है. उन्होंने कहा, यह वो दुनिया नहीं है जिसका मैंने सपना देखा था. ” बता दें,इससे पहले नसीरुद्दीन शाह के एक बयान पर तब बवाल मच मच गया था जब उन्होंने कारवां-ए-मोहब्बत को 2018 में कहा था कि कई स्थानों पर गो हत्या को किसी पुलिसकर्मी की हत्या से अधिक महत्व दिया जा रहा है.
इसके बाद नसीरूद्दीन ने कहा था, इसका गलत मतलब निकाला गया कि मैं डर महसूस कर रहा हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं बार-बार कहा हूं कि मैं नहीं डर रहा. मैं क्यों डरूं? यह मेरा देश है, मैं अपने घर में हूं. मेरे परिवार की पांच पीढ़ियों को इसी मिट्टी में दफन किया गया है. मेरे पूर्वज यहां 300 से साल से रह रहे हैं. क्या इससे मैं हिन्दुस्तानी नहीं होता हूं, फिर और क्या चाहिए?’
Source : TV9
INDIA
‘पंजाब आकर समझाएं कृषि कानून-हम उठाएंगे आपका खर्च’, हेमा मालिनी को किसानों की पेशकश

कांढी किसान संघर्ष समिति (KKSC) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की नेता हेमा मालिनी को तीनों कृषि कानूनों के फायदे बताने के लिए पंजाब आने का न्योता दिया है. किसानों के संगठन ने इसी के साथ मथुरा की सासंद को फाइव स्टार होटल में ठहरने और आने-जाने का पूरा खर्च उठाने की पेशकश भी की है.
एक्टर से राजनेता बनीं हेमा मालिनी ने हाल ही में कहा था कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को ये पता नहीं है कि उन्हें क्या चाहिए, क्योंकि उनका कोई एजेंडा नहीं है और उन्हें विपक्षी दल इस्तेमाल कर रहे हैं अपने हित साधने के लिए. हेमा मालिनी के इस बयान के बाद किसानों ने उन्हें चिट्ठी लिखकर पंजाब आने और तीनों कृषि कानूनों को समझाने की अपील की है.
पंजाब ने आपको भाभी की तरह दिया सम्मान
चिट्ठी में KKSC के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह घुम्मन, संरक्षक अवतार सिंह भीखोवाल और उपाध्यक्ष जरनैल सिंह गढ़ड़ीवाल ने कहा कि उन्हें पंजाब में भाभी के रूप में सम्मान मिला है. भाभी मां के बराबर होती है और उन्होंने खुद चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि वो पंजाब की बहू हैं. हेमा मालिनी मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी हैं, जो कि पंजाब से संबंध रखते हैं. उनके बेटे सनी देओल भी गुरदासपुर से सांसद हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक किसानों ने चिट्ठी में आगे लिखा, “अपनी फसल की सही कीमत की मांग करते हुए पिछले 51 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन रहे हैं और लगभग 100 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे समय पर आपके बयान ने हर पंजाबी को चोट पहुंचाई है. किसान कड़ी मेहनत कर फसल उगाता है. वो अपनी फसल को यूं ही किसी भी दाम पर नहीं बेच सकता.”
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, “आप कह रही हैं कि हम (किसान) नहीं जानते कि हमें क्या चाहिए तो कृपया कर आप पंजाब आएं और हमें समझाएं कि हमें ऐसा क्या करना चाहिए ताकि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान अपनी जान कुर्बान न करें.” किसानों का कहना है कि हमने तय किया है कि हम फाइव स्टार होटल में आपके ठहरने का इंतजाम करेंगे और इसका पूरा खर्च किसान और मजदूर उठाएंगे.
Source : TV9
-
INDIA2 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
TRENDING4 weeks ago
भारतीय अरबपति को सिर्फ 73 रुपये में बेचनी पड़ी 2 अरब डॉलर की कंपनी
-
BIHAR4 weeks ago
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट्स के लिए ACIO की 2000 भर्ती, जानें IB भर्ती की खास बातें
-
INDIA3 days ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING2 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS3 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR2 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING2 days ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री