मुज़फ़्फ़रपुर शहर के तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक पर थाने में जप्त टैंकर छोड़ने मामले में घिर गए है। डीआईजी के जांच आदेश के बाद तत्कालीन थानेदार पर निलंबन का कार्यवाई किया गया है। इसके बाद पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार को सदर थानाध्यक्ष बनाया गया है। जानकारी हो कि पिछले दिनों थाने से अवैध रूप से टैंकर छोड़ने का मामला सामने आया था। जिसकी जांच डीआईजी रविन्द्र कुमार ने किया था। जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाई किया गया है। मामले की जानकारी एसएसपी मनोज कुमार ने किया।