चेन्नई. तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डी कार्तिक को सिर्फ एक वोट मिलने से सोशल मीडिया पर वे हंसी के पात्र बन गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि कोयंबटूर जिले के पेरियानाइकनपालयम संघ में वार्ड सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ने वाले डी कार्तिक के घर में पांच सदस्य हैं और फिर भी उन्हें एक ही वोट मिला.

BJP candidate gets only one vote despite there being five members in family- India TV Hindi

हालांकि इस बारे में जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे भाजपा की ओर से नहीं, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरे थे. इधर, निकाय चुनाव में डी कार्तिक द्वारा एक वोट मिलने की जानकारी सामने आते ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और #Single_Vote_ BJP ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.

परिवार में पांच सदस्य फिर भी भाजपा प्रत्याशी को मिला केवल 1 वोट

‘द न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए बीजेपी यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष कार्तिक ने कहा, “मैंने भाजपा की ओर से चुनाव नहीं लड़ा था. मैंने कार के चिन्ह पर एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. मेरे परिवार के पास चार वोट हैं और सभी वोट पंचायत के वार्ड 4 में हैं.”

उन्होंने आगे बताया, “वार्ड नंबर 9 जहां से मैंने चुनाव लड़ा था, वहां मेरे परिवार के चार सदस्यों और मेरा कोई वोट नहीं है. इस बीच, सोशल मीडिया में ट्रोलर्स द्वारा मेरा गलत उल्लेख किया जा रहा है कि मैंने भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा था और मैंने मेरे परिवार के सदस्य का वोट भी नहीं मिला, जो सच नहीं है.”

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *