अपनी विवादास्पद बयानों से चर्चा में रहने वाले लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने नाम लिए बगैर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) पर हमला बोला है. तेज प्रताप ने रामदेव पर बयान देकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने देशवासियों को उनसे सावधान रहने को कहा.
ऐसा नहीं लग रहा है कि ये “बाबा” हमारे देश को एक अलग मुद्दा थोप रहा है, हमें असल मुद्दे से भटकाने की पुरज़ोर कोशिश में है..?
याद रखें देशवासियों, ये “बाबा” भी उसी “फ़क़ीर” के गैंग का सरग़ना है..!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 25, 2021
मंगवार रात तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐसा नहीं लग रहा है कि ये ‘बाबा’ हमारे देश को एक अलग मुद्दा थोप रहा है, हमें असल मुद्दे से भटकाने की पुरजोर कोशिश में है..? याद रखें देशवासियों, ये ‘बाबा’ भी उसी ‘फकीर के गैंग का सरगना है..!’
बता दें कि बाबा रामदेव ने दो दिन पहले यह कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था कि एलोपैथ दवाइयों और इलाज की वजह से ही देश में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत हो रही है. उनके इस बयान का इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) और एलोपैथ प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों ने कड़ा विरोध किया था. विवाद खड़ा होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रामदेव को पत्र लिखकर इसपर जवाब मांगा था. जिसके बाद रामदेव ने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी.