अररिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम के नामांकन के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार गरीबों के विरोधी हैं. तेजस्वी की मानें तो दोनों जुमलेबाज हैं. तेजस्वी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश में संवैधानिक ढांचा को बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पिछले लोकसभा उपचुनाव में कहा था कि सरफराज अगर जीतता है तो अररिया ISI का अड्डा बन जाएगा.तेजस्वी ने कहा कि इस बार भी बीजेपी नफरत की राजनीति करेगी, जिससे बचने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने तो भगवान श्रीराम को भी ठगा है. तेजस्वी की माने तो भाजपा वाले जब भी राम जी को याद करते होंगे तब मर्यादा पुरुषोत्तम को भी हिचकी आती होगी, क्योंकि बीजेपी ने वोट के लिए उन्हें भी ठगा है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने नेताजी सुभाष स्टेडियम मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए ये बातें कही.बता दें कि दो दिन पहले तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सृजन घोटाले में सुशील मोदी का पूरा परिवार फंसा हुआ है. जल्द ही उनके ऊपर कानून का डंडा चलने वाला है. वहीं, सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुये तेजस्वी ने कहा कि रालोसपा, हम,कांग्रेस, सीपीआई सभी दल हमारे साथ हैं. लेकिन सुशील मोदी के साथ कौन हैं.
Input:News 18