एसकेएमसीएच परिसर में निजी अस्पताल के दलाल सक्रिय हैं। वहां पर तैनात सुरक्षा प्रहरी की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैैं। शनिवार को एसकेएमसीएच आई एक महिला को दलाल ने निजी अस्पताल पहुुंचा दिया। इसके बाद वहां स्वजनों ने हंगामा किया। पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ।
सिजेरियन ऑपरेशन झोलाछाप से करवा दिया
शिवहर जिले के हरनहिया गांव की कालिंदी कुमारी एसकेएमसीएच परिसर स्थित एमसीएच भवन में डिलीवरी को पहुंची थीं। वहां दलालों ने उनको झांसा देकर जबरन एंबुलेंस में लादकर एनएच-57 किनारे स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। महिला का सिजेरियन ऑपरेशन झोलाछाप से करवा दिया। मरीज की हालत बिगडऩे पर स्वजनों से खून चढ़ाने के लिए रुपये की मांग की। इस पर स्वजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। एसकेएमसीएच परिसर में पुलिस शिविर में आकर विलाप करने लगे। कालिंदी के चाचा लक्ष्मण सिंह ने एसकेएमसीएच ओपीध्यक्ष सुमन झा और अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा से इसकी शिकायत की। आरोप लगाया कि वह दवा लेने दुकान पर गए थे। इसी दौरान निजी अस्पताल के दलाल मरीज को उठाकर ले गए। इसकी जानकारी पड़ोस के मरीज के स्वजनों ने दी। मोबाइल पर बातचीत के दौरान पता चला कि भतीजी का निजी अस्पताल में ऑपरेशन हो रहा है। ओपीध्यक्ष ने निजी अस्पताल पहुंचकर मामले की तहकीकात की। अस्पताल के संचालक से पूछताछ की।
बिना लाइसेंस चल रहा था निजी अस्पताल
पुलिस पूछताछ में अस्पताल संचालक ने बताया कि उसके पास स्वास्थ्य और ड्रग विभाग का लाइसेंस नहीं है। ओपीध्यक्ष सुमन झा ने कहा कि एसकेएमसीएच के आसपास दर्जनभर से अधिक नॄसग होम बिना लाइसेंस के संचालित किए जा रहे हैैं। वे स्वास्थ्य विभाग के मानक के अनुरूप नहीं हैं। पीडि़ता की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई है। इधर प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि एसकेएमसीएच के आसपास खुले नॄसग होम की जांच के लिए धावा दल गठित किया गया है। जल्द ही सभी निजी अस्पतालों की जांच की जाएगी। बिना लाइसेंस संचालित नॄसग होम सील करके स्वास्थ्य के एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस चलने वाले नर्सिंग होम पर हर पीएचसी प्रभारी को नजर रखनी है। एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा ने कहा कि शिकायत मिली है। सीसी कैमरे के फुटेज की जांच करके सुरक्षाकर्मी और दलालों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधक से जवाब-तलब किया गया है।
Source : Dainik Jagran