VIRAL
दिनदहाड़े बालकनी में न्यूड होकर खड़ी हुईं दर्जनों महिलाएं, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाल ही में वायरल हुए दुबई की एक इमारत के वीडियो को देख लोग हैरान रह गए। दरअसल इस वीडियो में कुछ महिलाएं पूरी तरह नग्न होकर बालकनी में लाइन लगाकर खड़ी थीं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सभी महिलाओं और मामले से जुड़े लोगों का गिरफ्तार कर लिया है। दुबई के एक न्यूज पेपर ने इसे सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट करार देते हुए ऐसा किए जाने की कोई वजह नहीं बताई है।
द सन की खबर के अनुसार, गिरफ्तार लोगों पर संयुक्त अरब अमीरात में पब्लिक डीसेंसी लॉ का उल्लंघन करने के लिए छह महीने की जेल और लगभग 1,000 पाउंड के जुर्माने लगाया गया है। दुबई जैसी जगह पर ये और भी अजीब हो जाता है क्योंकि यहां सार्वजनिक रूप से किस करने या शराब पीने तक के लिए जेल में डाल देने का कानून है। ऐसे में यहां इस तरह का मामला चौंका देता है। इसके अलावा दुबई में अश्लील कंटेंट शेयर करने पर भी भारी जुर्माने का प्रावधान है। यूएई में अभिव्यक्ति और सोशल मीडिया को नियंत्रित करने वाले सख्त कानून हैं। यहां लोगों को उनके ऑनलाइन अभद्र कमेंट और वीडियो के लिए जेल में डाला जाता रहा है।
दुबई पुलिस ने कहा कि अभद्र वीडियो को लेकर गिरफ्तार लोगों को सरकारी वकील दिया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “इस तरह की हरकतें हमारे देश के समाज, मूल्यों और नैतिकता के लिए अस्वीकार्य है।”
Input: Live Hindustan
VIRAL
दहेज में बुलेट की जगह अपाचे देखकर भड़का सिपाही दूल्हा, घोड़ी से कूद उतारे कपड़े

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) शहर के अमरपुरघना में दूल्हे (Groom) ने ऐसा हंगामा किया कि बारात को बैरंग लौटना पड़ा. दूल्हे और उसके रिश्तेदारों को रात भर थाने की हवा खानी पड़ी. दहेज में बुलेट की जगह अपाचे देखकर दूल्हा भड़क उठा और घोड़ी से कूदकर अपने कपड़े उतार दिए. इसके बाद खूब हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और दूल्हा और दुल्हन के पिता सहित कई लोगों को थाने ले आई. सुबह दोनों पक्षों में फैसला हो गया, लेकिन दुल्हन के पिता ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हा खुद यूपी पुलिस में सिपाही है और लखनऊ के कैंट थाने में तैनात है.
बता दें कि अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक यूपी पुलिस में सिपाही है. वर्तमान में वह लखनऊ में तैनात है. उसकी शादी कोतवाली हाथरस गेट के एक गांव की लड़की से तय हुई थी. 10 लाख रुपये में रिश्ता तय हुआ था. दुल्हन के भाई अर्धसैनिक बल में हैं. जानकारी के मुताबिक, दूल्हा बुलेट बाइक की मांग कर रहा था. ससुरालियों ने अपाचे बाइक खरीद ली. दूल्हे को लगा कि ससुराली उसकी बात मानेंगे और बुलेट बाइक ही देंगे. लिहाजा रविवार की देर शाम गांव में बारात आ गयी. दूल्हा बग्गी पर सवार हो गया. बाराती खूब मौज-मस्ती के साथ डांस कर रहे थे, तभी किसी ने दूल्हे के कान में आकर कहा कि ससुरालियों ने बुलेट बाइक नहीं खरीदी है और अपाचे ही दे रहे हैं.
दूल्हे के नशे में होने का आरोप
चर्चा है कि दूल्हे को किसी ने बीयर पिला दी थी. लिहाजा गुस्से में आकर दूल्हा बग्गी से कूद गया और अपने कपड़े उतार दिये और अंडरगारमेंट में खड़ा हो गया. उसके बाद लोगों ने उसे पाजामा और टीशर्ट पहनाई. एक कमरे में ले जाकर बैठा दिया. दूल्हे का यह हाल देखकर लोग हैरत में पड़ गये. बारात चढ़त बंद हो गयी. लड़की पक्ष के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. दूल्हे ने कहा कि जब तक बुलेट बाइक नहीं मिलेगी कोई शादी नहीं होगी. इस हंगामे के बाद ग्रामीणों ने हाथरस गेट पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी. दूल्हा, उसके भाई, जीजा, चाचा के अलावा दुल्हन के पिता को हिरासत में ले लिया. पुलिस उन्हें थाने ले आयी.
Input: News18
VIRAL
बर्तन धोने की साबुन लेने गया शख्स, लॉटरी में जीता 7.5 करोड़ रुपये

आपने पहले भी सुना कि कोई व्यक्ति एक झटके में करोड़पति बन गया। मगर एक झटके में रातोंरात करोड़पति बनने के लिए अच्छी किस्मत का होना जरूरी है। हर साल भारत से लेकर यूएई और यूएई से लेकर अमेरिका तक बहुत से लोगों की किस्मत लॉटरी से बदल जाती है। दुनिया भर में हर साल कई लोग लॉटरी जैकपॉट जीत कर करोड़पति बन जाते हैं। भारत में भी आये दिन कहीं न कहीं किसी के लॉटरी जीत कर अमीर बनने की खबरें आती रहती हैं। इसी कड़ी में एक नया मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने करीब 7.5 करोड़ रु का इनाम जीता है। आइए जानते हैं इस व्यक्ति की कहानी।
गया था साबुन खरीदने
वर्जीनिया लॉटरी की रिपोर्ट के अनुसार ब्रायन जैस्पर को अपने कारोबार के लिए डिशवाशिंग डिटर्जेंट की जरूरत थी। ब्रायन एक फ्रेडरिक्सबर्ग (वर्जीनिया, अमेरिका) में जेफरसन डेविस हाईवे पर एक जगह काम कर रहे थे। बर्तन धोने की साबुन की जरूरत पड़ने पर वे करीबी रॉयल फार्म्स स्टोर पर गए। मगर साबुन के साथ उन्होंने एक लॉटरी भी खरीद लिया।
लॉटरी में क्या था
लॉटरी टिकट खरीद कर उन्होंने कुछ देर बाद उस टिकट को स्क्रैच किया। स्क्रैच करते ही उन्हें मालूम हो गया कि यह कोई आम टिकट नहीं है। उस टिकट में सभी अंक शून्य थे, जिससे ब्रायन को झटका लगा। उस लॉटरी में ब्रायन को 10 लाख डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ रु का इनाम लगा था। ब्रायन के अनुसार उन्होंने कभी भी ऐसा कोई इनाम पहले कभी नहीं जीता।
कितने डॉलर मिलेंगे
वर्जीनिया लॉटरी में 30 डॉलर से लेकर 10 लाख डॉलर तक का इनाम लगता है। ब्रायन के पास 10 लाख डॉलर लेने के 2 ऑप्शन थे। पहला या तो वे 10 लाख डॉलर लेते, जो उन्हें एक साथ नहीं बल्कि अगले 30 सालों में थोड़े-थोड़े करके मिलते। दूसरा ऑप्शन था कि वे एक बार में 640,205 डॉलर लें। ये पैसा टैक्स लगने से पहले मिलता है। उन्होंने एक साथ 640,205 डॉलर लेने का फैसला किया।
1,060,800 में से 1 खुशनसीब
इस लॉटरी में 10 लाख डॉलर का टॉप इनाम जीतने की संभावना 1,060,800 में 1 होती है। यानी ब्रायन 1,060,800 लोगों में से इकलौते खुशनसीब हैं, जो ये इनाम जीते हैं। इस लॉटरी में कोई भी जीतने की संभावना 2.92 में से 1 है। ब्रायन, जो उत्तरी कैरोलिना के फूके वरीना में रहते हैं, के अनुसार वे जीती गयी रकम से अपने छोटे बिजनेस को सपोर्ट करेंगे।
एक ही दुकान से टिकट खरीदने पर दो बार इनाम
इससे पहले अमेरिका के वाशिंग्टन से लॉटरी से जुड़ी एक अनोखी घटना सामने आई। एक दंपति ने एक ही दुकान से दो बार लॉटरी टिकट खरीदा, जिसमें उन्हें जैकपॉट लगा। मगर इन 2 टिकटों की खरीदारी के बीच का समय 10 साल था। हालांकि यह दंपति रोज ही टिकट खरीदता रहा। इस दंपति ने 10 साल पहले एक दुकान से लॉटरी टिकट खरीदा था। तब उन्हें 20000 डॉलर यानी करीब 15 लाख रु का इनाम लगा था। अब 10 साल बाद उसी दुकान से लॉटरी टिकट खरीदने पर उन्हें 1 लाख डॉलर (करीब 75 लाख रु) का फिर से जैकपॉट इनाम लगा है।
Input: good returns
VIRAL
गूगल मैप की वजह से गलत पते पर बारात लेकर पहुंच गया दूल्हा, खातिरदारी भी हुई और फिर…

गूगल मैप्स ने भले ही पता पूछने वालों के लिए रास्ता आसान बना दिया है लेकिन कभी-कभी इसका सहारा लेना आपके लिए जिंदगी की सबसे बड़ी गलती भी साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां गूगल मैप के जरिए एक दूल्हा बारात लेकर लड़की वालों के यहां पहुंच गया। बारात की खातिरदारी भी हुई लेकिन बाद में असलियत का खुलासा हुआ पता चला कि बारात गलत जगह पहुंची है।
मामला इंडोनेशिया का है। जहां एक ही गांव में दो समारोह थे, एक शादी और एक सगाई। इसकी वजह से भ्रम हुआ और दूल्हे की शादी गलत लड़की से होते-होते बच गई।
इंडोनेशियाई पोर्टल ‘Tribunnews’ से बातचीत के दौरान 27 वर्षीय दुल्हन उल्फा ने बताया कि शुरू में उसे यह नहीं पता था कि जो लड़का उसके यहां बारात लेकर आया है वह उसका होने वाला पति नहीं है। उल्फा ने बताया, ‘मेरे परिवार ने उनका स्वागत किया और दोनों पक्षों में तोहफों की भा अदला-बदली हुई।’
हालांकि, बारात में से ही किसी एक को तभी एहसास हुआ कि वे गलत घर में घुस हए हैं। इसके बाद बारातियों ने बताया कि Google Maps की वजह से वे गलत पते पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी।
उल्फा ने बताया कि उसका मंगेतर इसलिए देर से पहंचा क्योंकि वे रास्ते में कहीं रुक गए थे। हालांकि, बाद में उल्फा के परिवार वालों ने लड़के और बारात को सही पते पर पहुंचा दिया।
Input: Live Hindustan
-
BIHAR3 weeks ago
अलर्ट! बिहार में वैक्सीन लेने के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका कोरोना पीड़ित, पटना एम्स में तोड़ा दम
-
VIRAL4 weeks ago
पबजी खेलते हुआ था प्यार, हिमाचल से वाराणसी पहुंची महिला, युवक निकला कक्षा 2 का छात्र
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर में नौ जगहों पर बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, इसमें कहीं आपका इलाका तो नहीं
-
INDIA4 weeks ago
SBI, HDFC बैंक में हैं खाता तो हो जाएं सावधान! चेतावनी जारी की गई
-
HEALTH4 days ago
ये 5 लक्षण मुंह पर दिखें तो तुरंत करवा लें जांच, हो सकता है कोरोना
-
BIHAR3 weeks ago
दरभंगा एयरपोर्ट पर जादूगर का साया, एक विमान फिर गायब
-
INDIA3 weeks ago
ये 4 बैंक जल्द ही सरकारी से प्राइवेट हो सकते हैं! करोड़ों ग्राहकों पर क्या होगा असर?
-
INDIA3 weeks ago
होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेनें