केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Chaubey) ने एक बार फिर अपना आपा खो दिया. दरअसल मामला बक्सर (Buxar) के सर्किट हाउस का है जहां सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में सुविधाओं को बहाल करने का आश्वासन देने वाले केंद्रीय मंत्री को उनका वादा याद दिलाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और कुछ दिव्यांग पहुंचे थे.

हाथों में बैनर लेकर समाजिक कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री को उनके उस आश्वासन की याद दिलाने आए थे जो उन्होंने दो महीने पहले किया था. वादे के अनुसार चौबे ने बक्सर सदर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा बहाल करने की बात की थी. इसके लिए मशीन भी सदर अस्पताल में महीनों पहले ही लाकर रखी गई थी, लेकिन उसे अभी तक इस्तेमाल में नहीं लाया जा सका है.

इन बातों को याद दिलाने के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सामाजिक कार्यकर्ताओं पर इस कदर भड़के कि उन्होंने अपना आपा खो दिया. सामाजिक कार्यकर्ताओं को देखते ही गुस्से से लाल, चौबे ने उनके हाथों से बैनर छीनकर फाड़ दिया और फिर उन्हें भाग जाने को कहा.
हालांकि अपना अपमान होते देख सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता रामजी सिंह के साथ आए दिव्यांगजनों ने इसका विरोध किया. उन्होंने इसे सांसद के द्वारा किया गया दुर्व्यवहार बताते हुए खुद को अपमानित करने का आरोप लगाया.

बक्सर के सर्किट हाउस में हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया हालांकि काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत किया गया. वहीं अपमान सहने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD