बिहार के मुजफ्फरपुर में एनआरसी के विरोध में चल रहे धरना को जिला प्रशासन द्वारा नही हटाने को लेकर उग्र लोगो ने भगवानपुर चौक को जाम कर दिया। लोगो ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
जाम से सड़क पर वाहनो की लंबी लाइन लग गयी।सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी दल बल के साथ पहुंच कर लोगो को समझा बुझा कर शांत कराते हुए जाम समाप्त करवाया।
हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने माड़ीपुर में CAA और NRC के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर भगवानपुर में जाम किया।कार्यकर्ताओ ने कहा कि “महीने दिनों से माड़ीपुर में धरना प्रदर्शन चल रहा है। दूसरा शाहिन बाग बनाने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन जल्द धरना को समाप्त कर नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।”
वही नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि धरना स्थल पर यदि गैर कानूनी गतिविधि की जानकारी मिली तो करवाई की जाएगी।
advt 02