सरकारी नौकरियों की तैयारी कर युवाओं के लिए वर्ष 2020 काफी कठिन रहा। कोविड-19 महामारी के चलते जहां एक ओर शिक्षा और परीक्षाओं से सम्बन्धित कार्य बाधित होते रहे तो वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरियों की चयन प्रक्रयाएं रूकी रहीं और नई भर्ती प्रक्रियाओं के लिए विज्ञापन कम ही जारी हुए। हालांकि, कैलेंडर वर्ष 2020 की आखिरी तिमाही के दौरान कई बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किये गये। इनमें एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस क्लर्क, पीओ, एसओ, एसएससी सीएचएचएसएल 2020 और बिहार में निकली कई विभागों की भर्ती मुख्य रूप से शामिल रहीं। इसके दिसंबर 2020 में ऐसे कई भर्ती विज्ञापन जारी किये गये हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों में जारी किये गये भर्ती विज्ञापनों के अनुसार 32000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन जनवरी 2021 में आवेदन किये जा सकते हैं। तो आइए जनवरी 2021 की इन 32000 सरकारी नौकरी भर्ती अधिसूचनाओं के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया के बारें में जानते हैं।
इन 32237 सरकारी नौकरियों के लिए हो रहे हैं आवेदन
SSC CGL 2020: केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में 6506 सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग और अन्य संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सीजीएल 2020 परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर 31 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें पूरा विवरण।
MHA IB ACIO Recruitment 2020: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 2000 पदों पर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के 2000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर चल रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। यहां देखें पूरा विवरण।
Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में निकली 4269 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती
डाक विभाग द्वारा कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4269 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार ऑफिसियल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल, appost.in के माध्यम से 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें पूरा विवरण।
UPSC NDA (1) Exam 2021: 400 पदों के लिए इस लिंक से करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 रिक्तियों और भारतीय नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनडीए (1) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी तक किये जा सकेंगे। यहां देखें पूरा विवरण।
Input: Dainik Jagran