JOBS
नये साल में करें इन 32237 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन; 10वीं से लेकर पीजी तक के लिए मौका

सरकारी नौकरियों की तैयारी कर युवाओं के लिए वर्ष 2020 काफी कठिन रहा। कोविड-19 महामारी के चलते जहां एक ओर शिक्षा और परीक्षाओं से सम्बन्धित कार्य बाधित होते रहे तो वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरियों की चयन प्रक्रयाएं रूकी रहीं और नई भर्ती प्रक्रियाओं के लिए विज्ञापन कम ही जारी हुए। हालांकि, कैलेंडर वर्ष 2020 की आखिरी तिमाही के दौरान कई बड़ी सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किये गये। इनमें एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस क्लर्क, पीओ, एसओ, एसएससी सीएचएचएसएल 2020 और बिहार में निकली कई विभागों की भर्ती मुख्य रूप से शामिल रहीं। इसके दिसंबर 2020 में ऐसे कई भर्ती विज्ञापन जारी किये गये हैं जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों में जारी किये गये भर्ती विज्ञापनों के अनुसार 32000 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन जनवरी 2021 में आवेदन किये जा सकते हैं। तो आइए जनवरी 2021 की इन 32000 सरकारी नौकरी भर्ती अधिसूचनाओं के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया के बारें में जानते हैं।
इन 32237 सरकारी नौकरियों के लिए हो रहे हैं आवेदन
SSC CGL 2020: केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में 6506 सरकारी नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभाग और अन्य संगठनों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सीजीएल 2020 परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर 31 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें पूरा विवरण।
MHA IB ACIO Recruitment 2020: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 2000 पदों पर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 के 2000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर चल रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है। यहां देखें पूरा विवरण।
Post Office Recruitment 2021: डाक विभाग में निकली 4269 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती
डाक विभाग द्वारा कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल में स्थित विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4269 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार ऑफिसियल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल, appost.in के माध्यम से 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां देखें पूरा विवरण।
UPSC NDA (1) Exam 2021: 400 पदों के लिए इस लिंक से करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 370 रिक्तियों और भारतीय नौसेना अकादमी में 30 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनडीए (1) परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी तक किये जा सकेंगे। यहां देखें पूरा विवरण।
Input: Dainik Jagran
JOBS
10वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन नेवी में निकली भर्ती, लोग करें आवेदन

भारतीय नेवी एमआर के 200 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस पद पर आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी है.
नेवी में भर्ती के लिए क्या है योग्यता
भारतीय नेवी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेवी अग्निवीर भर्ती के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है. उम्मीदवार जल्द से जल्द भर्ती के लिए जरूर आवेदन करें.
भर्ती के लिए क्या है आयुसीमा
नेवी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 17 से 23 वर्ष होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवार का जन्म 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच होनी चाहिए.
भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
भारतीय नेवी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से उम्मीवारों को लॉगइन करना होगा. इसके बाद यहां के लिंक पर क्लिक करना होगा. अब यहां अप्लाई के बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें. आवेदन फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों को भी अपलोड करने होंगे. इसलिए डॉक्यूमेंट्स को पहले से स्कैन करके रखें.
Source: Zee Media
JOBS
रेलवे में नौकरी हासिल करने का मौका, 121 पदों पर निकली वैकेंसी, 35000 होगा वेतन

रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. पश्चिम रेलवे के रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवारों से NTPC में 121 पदों पर भर्तियां पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
स्टेशन मास्टर – 8
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 38
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 9
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 30
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 8
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 28
जानें कितनी होगी सैलरी
स्टेशन मास्टर – 35,400 रु.
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 29,200 रु.
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 29,200 रु.
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 21,700 रु.
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19,900 रु.
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19,900 रु.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाए.
इसके बाद होम पेज के Recruitment के सेक्शन पर जाकर GDCE Notification No 01/2022 पर क्लिक करें.
फिर New Registration पर क्लिक करके अपनी जानकारी भर दें.
इसके बाद उम्मीदवार को फोटो और साइन अपलोड करके एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी.
Source: Zee Media
JOBS
बैंकों में 6035 पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया

बैंक भर्ती परीक्षा (Bank Jobs 2022) की तैयारी कर रहे लोगों के लिए IBPS एक सुनहरा मौका लेकर आया है. इस भर्ती के माध्यम से क्लर्क के पदों पर बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक सहित 11 सरकारी बैंकों में भर्ती की जाएगी. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए 21 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
बैंक में भर्ती के लिए कब होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल (आईबीपीएस) द्वारा जारी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए जारी कैलेंडर के मुताबिक प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त, 3 सितंबर और 4 सितंबर को किया जाएगा. इसके अलावा क्लर्क मेन्स परीक्षा का आयोजन 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित होगा. इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल होंगे, जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई किया हैं.
भर्ती में आवेदन की क्या है योग्यता और आयुसीमा
जानकारी के लिए बता दें कि बैंकों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास एक वैलिड मार्कशीट या डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 साल से 28 साल रखी गई है.
बैंक में भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल द्वारा जारी भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पर दिखाई गए “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION” लिंक पर क्लिक करें. अब, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान अपलोड करें. फिर आवेदन फीस का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
Source: Zee Media
-
BIHAR4 weeks ago
आईटीआई पास छात्रों को अग्निवीर बनने का मौका
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार दारोगा रिजल्ट : छोटी सी दुकान चलाने वाले सख्स की दो बेटियाँ एक साथ बनी दारोगा
-
BIHAR1 week ago
बिहार: मैट्रिक व इंटर पास महिलाएं हो जाएं तैयार, जल्द होगी 30 हजार कोऑर्डिनेटर की बहाली
-
INDIA3 weeks ago
प्यार के आगे धर्म की दीवार टूटी, हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने मंदिर में की शादी
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई दरें
-
BIHAR4 weeks ago
बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्राइवेट पार्ट को काट डाला
-
BIHAR4 days ago
बीपीएससी 66वीं रिजल्ट : वैशाली के सुधीर बने टॉपर ; टॉप 10 में मुजफ्फरपुर के आयुष भी शामिल
-
BIHAR4 weeks ago
पिता ने ट्यूशन फीस के लिए दिए 60 हजार रुपए, बेटे ने साइलेंसर वाली पिस्टल खरीद पिता की हत्या