बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. इस बीच नालंदा के बिहारशरीफ में तीन मुन्ना भाई को गि/रफ्तार किया गया है. दरअसल नालंदा के मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर में परीक्षा चल रही थी. परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले तीन परीक्षार्थी आए हुए थे. जिन्हें एग्जाम हॉल में जाने के पहले जब थंब इम्प्रेशन हुआ तो वह मैच नहीं किया. इसके बाद जब तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तब इस बात का खुलासा हुआ.

गिरफ्तार परीक्षार्थियों में आजाद कुमार अपने चचेरे भाई रोहित के बदले, सन्नी कुमार अपने भाई सानू और धनजंय अपने मौसेरे भाई शुभम के बदले परीक्षा देने आया था. परीक्षा भवन में जाने के पहले जब तीनों का थंब इम्प्रेशन लिया जा रहा था तब तीनों का थंब मैच नहीं हो पाया. इसके बाद पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ की तीनों कोई और हैं.

इसके बाद केंद्राधीक्षक ने बिहार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने स्कूल पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार किया फिर थाने ले गयी. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है.

join-muzaffarpur-now-on-telegram

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.