MUZAFFARPUR
निगम में शामिल होंगे शहर से सटे 32 गांव, 49 से बढ़ कर हाे सकते हैं अब 76 वार्ड

नगर निगम विस्तारीकरण की कवायद तेज हाे गई है। मुजफ्फरपुर नगर निगम की सीमा से लगते और शहर का स्वरूप ले चुके 32 राजस्व गांव जल्द नगर निगम में शामिल हाे जाएंगे। नए निगम में वर्तमान 49 वार्ड से बढ़ कर 76 वार्ड हाे जाएंगे। नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक में निगम विस्तारीकरण के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद डीएम डाॅ. चंद्रशेखर सिंह से अनुमोदन मांगा गया है।
नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने शुक्रवार काे ही डीएम काे इसकी फाइल भेज दी। फाइल में दी जानकारी अनुसार प्रस्तावित गांव पहले से ही शहर का स्वरूप ले चुके हैं। अब इन्हें निगम में शामिल भर करना है। निगम का विस्तार उत्तर में एसकेएमसीएच, पश्चिम में पताही, पूरब में रोहुआ आपूछ, दक्षिण में मधाैल और दिघरा गांव की सीमा तक हाेगा।
साहेबगंज, मोतीपुर और कांटी काे नगर परिषद बनाने के अनुमोदन के साथ ही निगम विस्तारीकरण का प्रस्ताव फिर डीएम के अनुमोदन के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग काे जाना है। पूर्व में निगम विस्तार पर ग्रामीण इलाके से ली गई आपत्तियों का डीएम स्तर से निराकरण हाे चुका है।
2011 जनगणना के अनुसार
3.45 लाख है अभी मुजफ्फरपुर नगर निगम की जनसंख्या, विस्तारीकरण के बाद हो जाएगी 4.85 लाख
ये गांव होंगे नगर निगम में शामिल
कांटी अंचल: दादर काेल्हुआ (कुछ भाग), दादर काेल्हुआ (481 क का कुछ भाग), पैगंबरपुर काेल्हुआ (कुछ भाग), सदातपुर (कुछ भाग), बैरिया (कुछ भाग), दामोदरपुर (कुछ भाग)।
मड़वन अंचल: चकमुरमुर (कुछ भाग), चैनपुर (कुछ भाग), चैनपुर (कुछ भाग)।
मुशहरी अंचल: सिकंदरपुर, चकगाजी, शहबाजपुर सलेम, मुरादपुर दुल्लाह, अहियापुर का दाेनाें राजस्व गांव, रक्बे अहियापुर उर्फ गणेशपुर, शेखपुर, नाजिरपुर, चंदवारा, चकमाेहब्बत, बारा जगन्नाथ (कुछ भाग), राघोपुर (कुछ भाग), मझौली धर्मदास (कुछ भाग), शेरपुर नारायणपुर अनंत के 4 राजस्व गांव, खबड़ा (कुछ भाग), कोठिया दाखिल, रोहुआ आपाेछ (कुछ भाग), धनहर छपरा, बढ़नपुरा उर्फ ब्रह्मपुरा, भगवानपुर, गोवर्धनपुर उर्फ गाेबरसही, पताही उर्फ पताही रूप (कुछ भाग), डुमरी उर्फ दामोदरपुर उर्फ शाहजहांपुर (कुछ भाग), मझौली खेतल, बारमतपुर उर्फ विशुनपुर (कुछ भाग), खबड़ा उर्फ कीरतपुर, मोहम्मदपुर काजी, भिखनपुरडीह।
बढ़ेंगे वार्ड तो मिलेगा कई केंद्रीय याेजनाओं का लाभ, होगा विकास
पूर्व मेयर वर्षा सिंह के अनुसार प्रस्तावित गांवों के निगम में शामिल हाेने से करीब 26-27 वार्ड बढ़ जाएंगे। वार्डों की कुल संख्या 49 के बदले 75 या 76 हो जाएगी। शहर की आबादी भी बढ़ कर 6 लाख के करीब या अधिक हाे जाएगी। इस आबादी वाले निगम के लिए केंद्र से जेएनएनयूआरएम सहित अन्य याेजनाओं का भी लाभ मिलने से सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
नए इलाकों में बढ़ेंगी सुविधाएं स्व कर फार्मेट भरने की छूट
नगर आयुक्त के अनुसार गांवों के नगर निगम में शामिल हाेने से इन गांवों में भी कचरा प्रबंधन, नाला निर्माण, राेड, जलापूर्ति, शौचालय और स्ट्रीट लाइट आदि याेजनाओं के लिए अतिरिक्त फंड मिलेगा। होल्डिंग टैक्स के लिए लाेग अपने मकानों पर खुद टैक्स निर्धारण करने के लिए स्व-कर फार्मेट भर कर देंगे। अभी इन गांवों में जलनिकासी के लिए नाले और साफ-सफाई के लिए कचरा प्रबंधन आदि जैसी सुविधाएं नहीं हैं।
Source : Dainik Bhaskar
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर की जनता का सहयोग मिला तो स्वच्छता रैंकिग में मिलेगा बेहतर परिणाम: नगर आयुक्त

अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में राष्ट्रीय स्तर पर मुजफ्फरपुर शहर की रैंकिग बेहतर आए इसके लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम दिन-रात मेहनत कर रहा है। इस दिशा में जनता का सहयोग मिला तो स्वच्छता रैंकिग में बेहतर परिणाम मिलेगा।
रविवार को नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर एलएस कालेज परिसर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ‘ये तो बड़ा ईजी है’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज कैंपस में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे सैकड़ों लोगों को नगर निगम की टीम ने गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया के बारे में समझाया।
अभियान में शामिल वॉलंटियर्स द्वारा बताया कि खाद बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास अगर थोड़ी-सी जगह उपलब्ध है तो उसमें कंपोस्ट पिट बनाकर गीले कचरे से जैविक खाद तैयार कर सकते हैं, जिसका उपयोग वे अपनी बागवानी में जैविक तरीके से फूल व सब्जी उगाने में कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अगर नगर निगम की मदद चाहिए तो निगम अपनी टीम भेजकर कंपोस्ट पिट बनाने व जैविक खाद तैयार करने की प्रक्रिया को पूरी करने में मदद करेगा।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक रविवार को शहर के स्वच्छता में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की श्रृंखला में कार्यक्रम तय किया गया है। अभियान के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को नगर निगम के द्वारा तैयार जैविक खाद भी उपलब्ध कराई गई।
इस अभियान में नगर निगम से जुड़े वॉलिटियर्स, सफाई निरीक्षक राम बिहारी राम, सुपरवाइजर, सफाई प्रभारी कौशल किशोर, नगर प्रबंधक ओम प्रकाश, उप नगर आयुक्त रणधीर लाल आदि शामिल रहे।
Input: Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर स्टेशन हेडक्वार्टर में ही खुलेगी सीएसडी कैंटीन, सांसद अजय निषाद ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

मुजफ्फरपुर स्टेशन हेडक्वार्टर में ही सीएसडी कैंटीन खुलेगी। भूतपूर्व सैनिक संघ के आग्रह पर सांसद अजय निषाद ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। इस पर रक्षा मंत्री ने 23 फरवरी को मुहर लगा दी है। उन्होंने सेना मुख्यालय मध्य कमान को यह आदेश दिया है। इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से सांसद को भी दी गई है।
इस खुशखबरी को सुनकर पूर्व व वर्तमान सैनिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह व संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह उत्तर बिहार के लाखों पूर्व सैनिकों की जीत है। उन्होंने सांसद व रक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया है। रक्षा मंत्री ने महसूस किया कि यहां एनसीसी की कैंटीन पूर्व सैनिकों के सामने काफी छोटी पड़ रही थी। इसका उन्होंने जिक्र भी किया है। सामान आने पर एक-दो दिन में ही एनसीसी के जुड़े लोगों की आपूर्ति में ही खत्म हो जाता था। इस लाभ से पूर्व सैनिक वंचित हो गए हैं। सीएसडी कैंटीन 151 टीए बटालियन (जाट) ऑपरेशनल कार्य के लिए दूसरी जगह पर रवाना हो गई है। इससे समस्या हो गई थी।
पूर्व सैनिक संघ का मना 47वां वर्षगांठ
बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ का 47वां वर्षगांठ पूर्व सैनिक संघ मुजफ्फरपुर के संयुक्त भवन स्थित कार्यालय में मनाया गया। बैठक में संघ के सभी शाखा इकाइयों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने की। बैठक को जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, नंद किशोर ठाकुर, केके चौधरी, कबिन्द्र सिंह, कैप्टन एमएम झा, शिव कुमार सिंह, रमेश ठाकुर, लखिन्द्र ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, बलराम ठाकुर, राघो ठाकुर, अर्जुन राय, सुनील कुमार, मनीष कुमार, दिवाकर राणा, श्याम किशोर सिंह, रितेश कुमार सिंह, रजनीश ठाकुर, विनोद कुमार आदि ने संबोधित किया।
Input: Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
बिहार में मुंह चिढ़ाती शराबबंदी: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से फिर दो युवकों की मौत, छह गंभीर

बिहार में मुंह चिढ़ाती शराबबंदी! प्रदेश में जहां आए दिन शराब की खेप पकड़ी जा रही है वहीं पुलिस प्रशासन की भी मिलीभगत की खबर आती रहती है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले का है जहां के कटरा में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत की घटना के ठीक नौंवे दिन कुढ़नी प्रखंड के मनियारी में भी जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान विशुनपुर गिद्धा के होटल संचालक गुड्डू साह (30) और आगानगर के छोटू महतो (25) के रूप में हुई है। गुड्डू ने शुक्रवार की देर रात एसकेएमसीएच और छोटू महतो ने मनियारी के एक अस्पताल में शनिवार की अहले सुबह दम तोड़ दिया। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों के शव का दाह संस्कार भी कर दिया। इस बीच तीसरी मौत की चर्चा इलाके में तैरती रही।
गुड्डू और छोटू माधोपुर सुस्ता स्थित एक ताड़ी दुकान से जहरीली शराब पीकर घर लौटे थे। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने निजी अस्पतालों में भर्ती कराया था। दोनों की मौत के बाद एएसपी ईस्ट ने छानबीन की। मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की। गुड्डू के परिजन ने भी पुलिस के समक्ष शराब पीने की बात कही है। मनियारी थाने में एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने दो को गिरफ्तार भी किया है। एसएसपी ने इलाके के चौकीदार को निलंबित कर दिया है।
छह गंभीर, दो एसकेएमसीएच में भर्ती
बताया जाता है कि जहरीली शराब से दो की मौत के अलावा छह लोग गंभीर भी है। पुलिस ने दो को चिह्नित कर एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती भी कराया है। चार की तलाश जारी है। देर रात तक इनका सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। इधर, घटना को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में एक बार फिर खलबली मच गई है। पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी बेचैन हो गए हैं।
जहरीली शराब पीने से गुड्डू साह की मौत हुई है। एक अन्य की भी मौत होने की सूचना है, लेकिन अभी उसका सत्यापन नहीं हो सका है। पुलिस जांच में जुटी है।
-जयंतकांत, एसएसपी
Input: Live Hindustan
-
INDIA4 days ago
सरकारी नौकरी के चयन में योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम आदेश
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर के गायघाट का युवक उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में लापता
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
सरकारी जमीन पर कब्जा : मुजफ्फरपुर में नहर को बंदकर उसकी जमीन पर बना दिया पक्का मकान
-
INDIA4 days ago
कल भारत बंद, इन मांगों को लेकर 8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल
-
BIHAR2 weeks ago
हजार रुपये बकाया होगा तो भी बिजली कटेगी, बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर में मिला सात फीट का अजगर, भेजा जाएगा पटना चिडिय़ाघर
-
TRENDING4 weeks ago
ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, ऑटोड्राइवर ने लौटाए सवारी के 20 लाख के सोने के गहने
-
BIHAR5 days ago
बिहार पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, 69 हजार तक की सैलरी पाने के लिए 24 फरवरी से करें आवेदन