BIHAR
नीतीश सरकार का बंपर फैसला : ग्रेजुएशन पर छात्राओं को 50 हजार तो इंटर करने पर 25 हजार मिलेंगे

लड़कियों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. बिहार में अब स्नातक (Graduation) पास करने वालीं अविवाहित छात्राओं को 50 हजार रुपये और इंटर (12वीं) उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे. बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.
मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री कन्या (उत्थान) योजना (Mukhyamantri Kanya Utthan scheme) के तहत उच्चतर शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से इंटर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित लड़कियों को 25 हजार और ग्रेजुएशन या उसी के समान कोई डिग्री हासिल होने पर 50 हजार रुपये की सहायता राशि (Assistance) देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है.
कैबिनेट की बैठक में लिए गए और भी महत्वपूर्ण फैसले
इसी के साथ कैबिनेट की बैठक में और भी फैसले लिए गए. बैठक में संविदाकर्मियों (Contract Workers) को सरकारी नौकरी में महत्व देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. इसी के साथ बिहार के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के तहत बनाए जा रहे सभी पार्कों की सुरक्षा और विकास, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से कराए जाने की स्वीकृति भी कैबिनेट की बैठक में दी गई है.
बैठक में गन्ना उद्योग विभाग (Sugarcane Industry Department) के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंत्रिमंडल ने चीनी उद्योग के सामने आए संकट को देखते हुए चीनी मिलों को आर्थिक पैकेज के रूप में पेराई सत्र 2019-20 बीच में क्रय किए गए गन्ने पर क्षेत्रीय विकास परिषद कमीशन की दर को ईख मूल्य के दर का 1.80 फीसदी से घटाकर 0.20 फीसदी के रूप में तय करने की स्वीकृति दे दी है.
BIHAR
तलाक की अर्जी पर कोर्ट में आज दूसरी पत्नी से होगा पवन सिंह का सामना

आरा. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और चर्चित गायक पवन सिंह अपनी पत्नी से तलाक को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. तलाक प्रकरण को लेकर पवन सिंह की गुरुवार को आरा कोर्ट में पेशी होनी है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इस सुपरस्टार के वकील की मानें तो गुरुवार को पवन सिंह खुद इस केस में आरा कोर्ट में सशरीर उपस्थित होंगे. पवन सिंह के वकील सुदामा सिंह ने कहा कि दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक प्रकरण को लेकर मेरे मुवक्किल पवन सिंह गुरुवार को सशरीर आरा कोर्ट में उपस्थित होंगे और न्यायाधीश के समक्ष अपनी बात रखेंगे.
सुदामा सिंह ने बताया कि चुकि मामला पति-पत्नी के विवाद और तलाक का है इसलिए गुरुवार को कोर्ट में अर्जी के रिकैंसिलेशन यानी पंचायती के मुद्दे पर कार्यवाही और सुनवाई होगी. उन्होंने बताया कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह दोनों न्यायाधीश के समक्ष उपस्थित होंगे. इस दौरान न्यायाधीश की तरफ से दोनों को एक साथ रहने के लिए और सुलह करने के लिए समझाया जाएगा. अगर दोनों जज साहब की बात मान लेते हैं तो मामला वहीं रफा-दफा हो जाएगा. पवन सिंह के आरा सिविल कोर्ट में पेशी को लेकर पहले से ही उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ सकती है.
पवन सिंह के वकील ने बताया कि पवन सिंह दिन के 11 बजे कोर्ट में उपस्थित होंगे. इस दौरान उनकी पत्नी ज्योति सिंह के भी उपस्थित रहने की संभावना है. वकील सुदामा सिंह ने बताया कि अगर दोनों पक्षों का रिकैंसिलेशन फेल होता है तो फिर न्याय की प्रक्रिया के तहत इस केस में आगे बढ़ा जाएगा.
पवन सिंह के वकील ने भरोसा दिलाया कि हो सकता है कि जज की मध्यस्थता से मामले में सुलह हो जाएगा, अन्यथा इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी. दूसरी तरफ ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने कहा कि मेरी मुवक्किल ज्योति सिंह को न्याय मिलना तय है. मैं अपने मुवक्किल ज्योति सिंह को साढ़े तीन लाख रुपए का मेंटेनेंस जरुर दिलवाउंगा. ज्योति सिंह के वकील ने कहा कि पवन ने दूसरी पत्नी से शादी करने के बाद पवन सिंह ने उसे घर से निकाल दिया लेकिन कोर्ट में उनको न्याय प्रक्रिया के लिए आना ही पड़ेगा.
ज्योति सिंह के वकील ने कहा कि अगर पवन सिंह दूसरी पत्नी के रहते तीसकी शादी करते हैं तो उनके खिलाफ धारा 494 का केस दर्ज किया जाएगा. बहरहाल सभी की निगाहें गुरुवार को आरा सिविल कोर्ट पर है जहां पवन सिंह के आने की पूरी संभावना है.
Source : News18
MUZAFFARPUR
दुनिया की ताकतवर महिलाओं में शामिल हुई मुजफ्फरपुर की बेटी रेणु पासवान

कभी मैट्रिक के बाद तय अपनी शादी के खिलाफ आवाज उठाने वाली मुजफ्फरपुर की बेटी आज दुनिया की हजारों महिलाओं की आवाज बन चुकी हैं। बाल विवाह के खिलाफ घर छोड़ने वाली रेणु पासवान 135 देशों की 100 ताकतवर महिलाओं में शुमार हो गयी हैं। इन्हें मई के पहले सप्ताह में जी-100 समूह का स्टेट चेयरपर्सन बनाया गया है। रेणु बिहार से पहली महिला हैं, जिन्हें इसमें शामिल किया गया है।
मिठनपुरा निवासी नागेंद्र पासवान की बेटी रेणु शुरू से जिद की पक्की थी। घर-समाज के लोग कहते कि मैट्रिक कर लिया, अब शादी नहीं तो और क्या करोगी। मगर रेणु अपने समुदाय की अन्य लड़कियों की तरह जिंदगी नहीं जीना चाहती थी। उसे बदलना और बदलाव लाना था। उन्होंने बताया कि उनके दोनों भाई दिव्यांग हैं, फिर भी अपने लक्ष्य से कभी नहीं डिगी। समुदाय की सोच के खिलाफ जाने पर नाते-रिश्तदारों के ताने भी सुने, लेकिन पढ़ाई जारी रखी। बेंगलुरु से बायोटेक्नोलॉजी किया। 2008 में पुणे आई और एमबीए किया। इस दौरान लंबा संघर्ष किया। प्लेसमेंट हुआ और 10 साल जॉब किया।
लैंगिक समानता पर लिखी किताब ने दिलाई अंतरराष्ट्रीय पहचान
रेणु ने बताया कि 2018-19 के बीच लैंगिक समानता पर लिखी मेरी तीन किताबें आईं, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी ही नहीं, बदली भी। इसमें मैंने अपने संघर्ष को भी उजागर किया है। बताया है कि कैसे जब दूसरे राज्यों में गई तो ट्रेन की सीट के नीचे सोना पड़ा। लोगों ने कहा कि वंचित समुदाय का टाइटल चेंज कर लो। मगर मैंने कहा ना टाइटल बदलूंगी और ना खुद को। बस पहचान बदलूंगी, ताकि हमारा समाज बदले। रेणु की इसी जिद के कारण ग्लोबल स्तर पर यूएनए की ओर से वर्ष 2020 में ‘शी द चेंज’ का टाइटल मिला। कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड पा चुकीं रेणु अब सूबे की ग्रामीण महिलाओं की आवाज बनेंगी।
जेंडर एडवोकेटर के तौर पर महिलाओं के लिए काम
रेणु ने बताया कि जी-100 से अलग-अलग सशक्त महिलाएं जुड़ी हैं। इंटरप्रेन्योर से लेकर इन्वेर्स्टस तक। इसका फायदा हर तबके की महिलाओं तक पहुंचाना है। ऐसी महिलाएं, जो अपने काम में कमबैक करना चाहती हैं या जो पीड़ित हैं या जिन्हें रास्ता नहीं मिल रहा। जी 100 समूह से पद्मश्री कल्पना सरोज, नूरिया मारीन, लिसा समेत कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय हस्तियां जुड़ी हैं। रेणु ने बताया कि जेंडर एडवोकेटर के तौर पर काम कर रही हूं। लैंगिक असमानता की शिकार महिलाओं को अलग-अलग बिजनेस से जुड़ी महिलाओं का सहयोग मिलेगा।
क्या है जी-100
जी 100 एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म है, जो महिलाओं के सशक्तीकरण पर काम करता है। इसमें अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ीं 135 देशों की महिला लीडर हैं, जो अलग-अलग देशों की महिलाओं के लिए मिलकर काम करती हैं। इससे आज एक मिलियन से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं।
Source: Live Hindustan Anamika
MUZAFFARPUR
कांटी बिजली घर से अब नहीं मिलेगी मुफ्त फ्लाई ऐश, नीलामी होगी

कांटी बिजली घर (केबीयूएनएल) अपनी आय बढ़ाने के लिए फ्लाई ऐश की नीलामी करेगा। अब फ्लाई ऐश के मुफ्त वितरण पर रोक लगा दी गई है। पहली बार 14 जून को ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए कांटी बिजली घर के फ्लाई ऐश ब्रांच के एजीएम दीपक नाथ ने उत्तर बिहार के फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री के संचालकों व ठेकेदारों को पत्र लिखा है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय, एनटीपीसी व एनजीटी के दिशा-निर्देश पर कांटी बिजली घर पहली बार फ्लाई ऐश की नीलामी करने जा रहा है। इससे प्राप्त होनेवाली आय को फ्लाई ऐश के प्रबंधन में खर्च किया जाएगा। नीलामी के जरिये 25 हजार मीट्रिक टन ड्राई फ्लाई ऐश ठेकेदारों व उद्यमियों को बेची जाएगी। पूर्व से ईंट फैक्ट्री संचालकों को प्रतिमाह 350 मीट्रिक टन फ्लाई ऐश नि:शुल्क दी जाती थी, लेकिन अब रोक लगा दी गई है। इसपर फ्लाई ऐश ईंट फैक्ट्री के संचालकों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर कांटी बिजली घर की ओर से फ्लाई ऐश नि: शुल्क मिलती रही है। अब नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा।
19 ठेकेदार व ईंट फैक्ट्री संचालक होंगे शामिल
सरकारी उपक्रमों को छोड़कर उत्तर बिहार के 19 ठेकेदार व ईंट फैक्ट्री संचालक नीलामी प्रक्रिया में शामिल होंगे। ये सभी केबीयूएनएल से पंजीकृत हैं। इसमें से कई वेंडर का काम करते हैं। ये केबीयूएनएल से प्राप्त फ्लाई ऐश दूसरे को आपूर्ति करते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए एनजीटी की ओर से फ्लाई ऐश के तत्वरित निष्पादन के निर्देशों के बाद केबीयूएनएल ने नीलामी प्रक्रिया शुरू की है।
एनटीपीसी के निर्देश पर फ्लाई ऐश की नीलामी की जा रही है। इससे प्राप्त आय को फ्लाई ऐश के बेहतर प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा। -अतुल पाराशर, पीआरओ, केबीयूएनएल
Source : Hindustan
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार में अनोखी शादी: 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : शादी के 42 साल बाद अपनी दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, 8 बेटी-बेटे भी बने ‘बाराती’
-
VIRAL2 weeks ago
तस्वीर ने आंखों को किया नम, इस मां को हर कोई कर रहा है सलाम
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के तीन प्रखंडों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
-
BIHAR1 week ago
पटना एनआईटी पासआउट गौरव आनंद निकला बीपीएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड, पटना में बना रखा था कंट्रोल रूम
-
BIHAR3 weeks ago
बिहार : ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स रातोंरात बना करोड़पति, Dream-11 में ₹59 लगाकर जीते ₹2 करोड़
-
BIHAR3 weeks ago
समस्तीपुर : पापा रोज मेरे साथ करते हैं गंदी हरकतें, मां से कहती तो मुझे ही दोषी बताती… बेटी ने बताई टीचर पिता की दरिंदगी
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर डीएम स्कूल पहुँच बने शिक्षक, बच्चियों का फर्राटेदार जवाब सुन बोले- बच्चियां किसी से कम नहीं