Indian Navy Tradman Mate Recruitment 2021: इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन मेट के 1159 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौसेना के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार यह एक ग्रुप सी (नॉन गजटेड) कैटेगरी की भर्ती है जिसके लिए विभिन्न कमांड्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
नेवी ट्रेड्समैन भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 22-02-2021 (10AM से)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 07-03-2021 (5PM तक)
रिक्तियों का विवरण –
कुल पद – 1159
ईस्टर्न नवल कमांड में रिक्त पद – 710
वेस्टर्न नवल कमांड में रिक्त पद – 324
साउदर्न नवल कमांड में रिक्त पद – 125
आवेदन शुल्क – 205 रुपए (एससी-एसटी, मिहला अभ्यर्थी और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं)
आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी)।
शैक्षिक योग्यता – अभ्यर्थी को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट/डिप्लोमा भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें अर्ह पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इस परीक्षा में चार भाग होंगे और प्रत्येक भाग में 25 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
भर्ती विज्ञापन – Indian Navy recruitment 2021 Notification
वेबसाइट – www.joinindiannavy.gov.in
आवेदन का लिंक – Apply Online
Input: Live Hindustan