INDIA
‘पंजाब आकर समझाएं कृषि कानून-हम उठाएंगे आपका खर्च’, हेमा मालिनी को किसानों की पेशकश

कांढी किसान संघर्ष समिति (KKSC) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की नेता हेमा मालिनी को तीनों कृषि कानूनों के फायदे बताने के लिए पंजाब आने का न्योता दिया है. किसानों के संगठन ने इसी के साथ मथुरा की सासंद को फाइव स्टार होटल में ठहरने और आने-जाने का पूरा खर्च उठाने की पेशकश भी की है.
एक्टर से राजनेता बनीं हेमा मालिनी ने हाल ही में कहा था कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को ये पता नहीं है कि उन्हें क्या चाहिए, क्योंकि उनका कोई एजेंडा नहीं है और उन्हें विपक्षी दल इस्तेमाल कर रहे हैं अपने हित साधने के लिए. हेमा मालिनी के इस बयान के बाद किसानों ने उन्हें चिट्ठी लिखकर पंजाब आने और तीनों कृषि कानूनों को समझाने की अपील की है.
पंजाब ने आपको भाभी की तरह दिया सम्मान
चिट्ठी में KKSC के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह घुम्मन, संरक्षक अवतार सिंह भीखोवाल और उपाध्यक्ष जरनैल सिंह गढ़ड़ीवाल ने कहा कि उन्हें पंजाब में भाभी के रूप में सम्मान मिला है. भाभी मां के बराबर होती है और उन्होंने खुद चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि वो पंजाब की बहू हैं. हेमा मालिनी मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी हैं, जो कि पंजाब से संबंध रखते हैं. उनके बेटे सनी देओल भी गुरदासपुर से सांसद हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक किसानों ने चिट्ठी में आगे लिखा, “अपनी फसल की सही कीमत की मांग करते हुए पिछले 51 दिनों से किसान दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन रहे हैं और लगभग 100 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे समय पर आपके बयान ने हर पंजाबी को चोट पहुंचाई है. किसान कड़ी मेहनत कर फसल उगाता है. वो अपनी फसल को यूं ही किसी भी दाम पर नहीं बेच सकता.”
उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, “आप कह रही हैं कि हम (किसान) नहीं जानते कि हमें क्या चाहिए तो कृपया कर आप पंजाब आएं और हमें समझाएं कि हमें ऐसा क्या करना चाहिए ताकि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान अपनी जान कुर्बान न करें.” किसानों का कहना है कि हमने तय किया है कि हम फाइव स्टार होटल में आपके ठहरने का इंतजाम करेंगे और इसका पूरा खर्च किसान और मजदूर उठाएंगे.
Source : TV9
INDIA
अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, जल्द होगी सर्जरी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर रूटीन लाइफ के बारे में जानकारी देते हैं. वह अपने ब्लॉग के जरिए भी अपनी फीलिंग्स और दैनिक अनुभवों को फैंस के जरिए शेयर करते हैं. अपने हाल के एक ब्लॉग से उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे उनके फैंस को उनकी चिंता होने लगी है. बिग बी का कहना है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में सिर्फ एक ही लाइन लिखी है. इस एक लाइन ने सबको हिला के रख दिया है. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा,”मेडिकल कंडिशन… सर्जरी.. मैं लिख नहीं सकता. एबी” अमिताभ बच्चन ने ये ब्लॉग 27 फरवरी को लिखा है. बिग बी का ये ब्लॉग देखने के बाद फैंस उनकी चिंता कर रहे हैं.
कर रहे थे कई फिल्मों की शूटिंग
अमिताभ बच्चन को क्या हुआ है और वह किस चीज की सर्जरी करवा रहे हैं. इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. बिग बी इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी थी. कौन बनेगा करोड़पति 12 के ऑफ एयर होने के बाद वह फिल्म ब्रह्मास्त्र और चेहरे समेत कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे. इस बीच ये खबर सबको हैरान करने वाली हैं.
अमिताभ बच्चन हुए थे कोरोना संक्रमित
बता दें कि केबीसी की शूटिंग के से पहले अमिताभ बच्चन और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. कोरोना वायरस से ठीक होने में उन्हें लगभग महीना भर लगा. पिछले साल जुलाई में कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके साथ अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हुए थे और दोनों को साथ में भर्ती हुए थे.
बच्चन परिवार हुआ था संक्रमित
इसके बाद 17 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐश्वर्या और आराध्या भी पहले से कोरोना पॉजिटिव थीं, लेकिन दोनों जुहू स्थित बंगले जलसा में होम क्वारंटीन थीं. मगर ऐश्वर्या राय को बुखार, सांस लेने में हो रही तकलीफ और कफ और खांसी के साथ गले में हो रहे दर्द के बाद नानावटी अस्पताल में शिफ्ट किया था.
Input: Abp News
INDIA
मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी संदिग्ध कार की जैश अल हिंद ने ली जिम्मेदारी, धमकी भरा लेटर भी किया जारी

देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार का मामला उलझता ही जा रहा है। अब टेलीग्राम एप पर जैश अल हिंद नाम के एक संगठन की ओर से जारी लेटर सामने आया है। इस धमकी भरे पत्र में अंबानी फैमिली से बिटकॉइन में फिरौती की मांग की है। हालांकि पहले कभी भी जैश अल हिंद नाम के किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं सुना गया है। पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी मिक्स है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पत्र को इस तरह से इसलिए लिखा गया है ताकि एजेंसियों को भटकाया जा सके। यही नहीं कुछ गलतियां भी जानबूझकर लेटर में की गई हैं।
टेलीग्राम एप पर मिले लेटर में कहा गया है, ‘अंबानी के घर के पास एसयूवी खड़ी करने वाला सही जगह पर पहुंच गया है। यह सिर्फ ट्रेलर था और पूरी पिक्चर आना अभी बाकी है।’ यही नहीं लेटर में अखलाक की हत्या, गुजरात के दंगों और दिल्ली की हिंसा का भी जिक्र किया गया है। पत्र में लिखा गया है, ‘अब तुम्हें इस बात पर हैरानी होनी चाहिए कि आखिर हम कौन हैं? हम वही अखलाक हैं, जिसे तुमने एक गाय के लिए मार डाला था।
हम वे लोग हैं, जिन्हें दिल्ली की हिंसा में मारा गया था। हम वे बहने हैं, जिनका गुजरात में रेप किया गया था। हम तुम्हारी रात के बुरे सपने हैं। हम तुम्हारे पड़ोस में हैं। ऑफिस में हैं। तुम लोग हमें ऐसे पास कर देते हो, जैसे किसी सामान्य आदमी को। हम हर जगह हैं। हमें तुम्हारे जैसे प्रॉस्टिट्यूट कारोबारियों से दिक्कत है, जिसने बीजेपी और आरएसएस के हाथों अपनी आत्मा को बेच दिया है।’
यही नहीं लेटर में सुरक्षा एजेंसियों को भी चैलेंज किया गया है। लेटर में कहा गया है, ‘हम एजेंसियों को चुनौती देते हैं कि वे हमें रोक कर दिखाएं। हम जब तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में ही अटैक करेंगे तो तुम कुछ नहीं कर पाओगे। तुमने मोसाद के साथ गठजोड़ किया, लेकिन तब भी फेल रहे। अल्लाह के करम से तुम लोग हर बार फेल हो जाओगे।’ बता दें कि इससे पहले उस संदिग्ध कार से ही एक धमकी भरा लेटर मिलने की बात सामने आई थी। उस लेटर की भाषा भी कमोबेश ऐसी ही थी। उस लेटर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को संबोधित करते हुए कहा गया था, ‘मुकेश भैया, नीता भाभी। अभी तो यह ट्रेलर है। पूरा इंतजाम हो गया है।’
हालांकि अब तक मुंबई पुलिस ने किसी भी पत्र को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। फिर भी मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की आंतकी ऐंगल से भी जांच करने में जुटी है। बता दें कि 25 फरवरी की शाम को अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी। इस कार से जिलेटिन की 20 छड़ें भी बरामद हुई थीं। यही नहीं कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी थी। जांच में पता चला था कि इस कार को कुछ दिनों पहले ही चुराया गया था।
Input: Live Hindustan
INDIA
पीएम मोदी की तस्वीर, ई-गीता और 19 उपग्रह; सफल लॉन्चिंग कर इसरो ने ऐसे किया 2021 का आगाज

अमेजोनिया-1 समेत 19 उपग्रहों को एक साथ भेजकर भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरों ने साल 2021 का अपने तरीके से आगाज किया है। ब्राजील के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों को लेकर भारत के पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) सी-51 ने रविवार को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। इसरो का इस साल का यह पहला मिशन था। इस मिशन की खास बात यह थी कि उपग्रहों के साथ मोदी की तस्वीर भी अंतरिक्ष में गई है।
करीब 26 घंटे की उल्टी गिनती पूरी होने के बाद पीएसएलवी-सी51 ने चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से सुबह करीब 10 बजकर 24 मिनट पर उड़ान भरी। प्रक्षेपण के करीब 18 मिनट बाद प्राथमिक उपग्रह अमेजोनिया-1 के कक्षा में स्थापित किए जाने की संभावना है, जबकि अन्य 18 उपग्रह अगले दो घंटों में कक्षाओं में भेजे जाएंगे।
इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया (एसकेआई) का उपग्रह भी शामिल है। इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। इसे लेकर एसकेआई ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की आत्मानिर्भर पहल और अंतरिक्ष निजीकरण के लिए एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए है। इतना ही नहीं, इन उपग्रहों के जरिए अंतरिक्ष में एसकेआई एसडी (सुरक्षित डिजिटल) कार्ड में भगवद गीता भी भेज रहा है
लॉन्चिंग के बाद इसरो प्रमुख के सिवन ने मिशन को सफल बताया। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि PSLV C51 ने अमेजन -1 को आज अपनी सटीक कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया। इस मिशन में ब्राजील द्वारा डिजाइन और संचालित पहला उपग्रह लॉन्च करने पर भारत और इसरो को गर्व, सम्मानित और खुशी महसूस हो रही है। इस उपलब्धि के लिए मेरी हार्दिक बधाई।’
दरअसल, 637 किलोग्राम वजनी अमेजोनिया-1 ब्राजील का पहला उपग्रह है जिसे भारत से प्रक्षेपित किया गया । यह राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (आईएनपीआई) का ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है। अमेजोनिया-1 के बारे में इसरो ने बताया था कि यह उपग्रह अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी और ब्राजील के क्षेत्र में विविध कृषि के विश्लेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ संवेदी आंकड़े मुहैया कराएगा तथा मौजूदा ढांचे को और मजबूत बनाएगा। प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण इसरो की वेबसाइट, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर चैनलों पर देखा जा सकेगा।
Input: Live Hindustan
-
INDIA3 days ago
सरकारी नौकरी के चयन में योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम आदेश
-
MUZAFFARPUR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर के गायघाट का युवक उत्तराखंड के चमोली त्रासदी में लापता
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
सरकारी जमीन पर कब्जा : मुजफ्फरपुर में नहर को बंदकर उसकी जमीन पर बना दिया पक्का मकान
-
INDIA3 days ago
कल भारत बंद, इन मांगों को लेकर 8 करोड़ व्यापारी करेंगे हड़ताल
-
BIHAR2 weeks ago
हजार रुपये बकाया होगा तो भी बिजली कटेगी, बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई शुरू
-
BIHAR4 weeks ago
सुविधाओं में बदलाव : आय, जाति व आवास प्रमाण पत्र राजस्व कर्मचारी जारी करेंगे
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर में मिला सात फीट का अजगर, भेजा जाएगा पटना चिडिय़ाघर
-
TRENDING4 weeks ago
ईमानदारी की पेश की नयी मिसाल, ऑटोड्राइवर ने लौटाए सवारी के 20 लाख के सोने के गहने