शाही लीची सोमवार को पटना एयरपोर्ट से दिल्ली व अन्य महानगराें के लिए भेजी गई। दिल्ली के लिए दो किलो के स्पेशल 463 पैकेट व 10-10 किलो के 150 पैकेट लीची दिल्ली भेजी गई। जिले के लीची किसानों को पटना एयरपोर्ट से एक दिन पहले ही लीची दिल्ली व अन्य शहरों में भेजनी पड़ रही है। इसकी वजह एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किसानों को सुबह 11 बजे तक लीची लोड कराने का समय दिया है। इससे किसानों को एक दिन पहले लीची एयरपोर्ट पहुंचानी पड़ती है। इस बीच किसानों ने सरकार से मांग की है कि रात 8 बजे कार्गो प्लेन से लीची भेजने की व्यवस्था कराई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा अन्य प्रदेशों में लीची की सप्लाई हाे सके।

किसान रवि रंजन ने बताया कि 463 पेटी लीची रविवार को तोड़ी गई थी, जो सोमवार की सुबह 11 बजे दिल्ली भेजी गई। उन्होंने मांग की है कि लीची ढुलाई के लिए अलग से व्यवस्था की जाए, ताकि किसानाें काे ज्यादा लाभ हाे। वहीं, व्यापारी गोपाल तिवारी ने बताया कि बुधवार से मुंबई, पुणे, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता सहित अन्य शहरों में दरभंगा एयरपोर्ट से भी दो टन लीची भेजी जाएगी। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।

ट्रेन-ट्रक से भी राजस्थान-यूपी तक भेजने की सुविधा

जंक्शन से पवन एक्सप्रेस के स्पेशल कोच से 11 सौ पेटी लीची मुंबई भेजी गई। इसके साथ ही शहर के अन्य व्यापारियों ने दिल्ली, अमृतसर, गोरखपुर, जयपुर, बरेली, बनारस, बस्ती, इलाहाबाद, मऊ, सहित अन्य शहरों में ट्रक से करीब 2 सौ टन लीची भेजी। बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया, 165 टन लीची मुंबई एवं करीब 200 टन लीची ट्रक से अन्य महानगरों में भेजी गई। इससे किसानाें काे राहत मिली है।

Input: dainik bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *