शहनाई के जादूगर उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम पर डुमरांव में संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है. पहले यह विश्वविद्यालय भागलपुर तथा बाद में बेतियां में खुलने वाला था. लेकिन अब ये विवि डुमरांव में खुलेगा.
#AD
#AD
बिस्मिल्ला खां का जन्म 21 मार्च 1916 ईं को डुमरांव में हुआ था. राजगढ़ स्थित बांके बिहारी प्रांगण में उस्ताद ने शहनाई की पहली शिक्षा ली थी इसके बाद तो ये संगीत जगत के ऐसे अनोखे सितारे बन गए थे जिन्हें देश की आजादी 15 अगस्त 1947 और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को शहनाई का मधुर धुन छेड़ने का गौरव मिला था. उस्ताद ने हमेशा से ही डुमरांव को अपनी संगीत का जननी मानते थे तथा यहां संगीत के शिक्षा के विस्तार की लालसा रखते थे.
कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि राज्य में कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में नामचीन कलाकारों के नाम पर विशिष्ट कार्य किये जायेंगे. इसी क्रम में बक्सर जिले के डुमरांव में शहनाई वादक भारतरत्न स्व. बिस्मिल्लाह खां के नाम पर संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को सहयोग कार्यक्रम में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस विवि के निर्माण के लिए 10 एकड़ जमीन की जरूरत है. जिला प्रशासन जब भी जमीन मुहैया करा देगा, आगे की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि महान गजल गायक शाद अजीमाबादी की जीवनी पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने जा रहा है.
Input : Live Cities