BIHAR
पटना में मासूम बच्ची से रेप, पड़ोसी युवक ने वारदात को दिया अंजाम

पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। साढ़े तीन साल की मासूम के साथ एक युवक ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद गाव में तनाव है।
मोकामा में 25 साल के युवक ने साढ़े तीन साल की मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया । घटना मोकामा प्रखंड के हाथीदह थानाक्षेत्र की है।बताया जा रहा है घर के दरवाजे पर खेल रही मासूम बच्ची को गांव के पड़ोसी युवक ने मुंह बंद कर अगवा किया और पास की झाड़ी में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया। जब मासूम खून से लथपथ रोती हुई घर पहुंची तो मां को सारी बात बतायी।
पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची गली में खेल रही थी इतने में आरोपी ने उसे उठा लिया और पास में ही सुनसान स्थान देखकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, इतने में ही बच्ची को आवाज देती उसकी मां बाहर आई तो आरोपी बच्ची को घायल अवस्था मे छोड़कर भागने लगा। परंतु पीड़िता की मां ने उसे पहचान लिया।
मां बच्ची को लेकर मुखिया राजू प्रसाद के पास गई लेकिन वहां कोई मदद नही मिला तब बच्ची को ऑटो से लेकर थाना आई और पुलिस से सारी घटना बताई।थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर विजय कुमार और ए एस आई विष्णुदेव ने तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोपी राहुल शर्मा ,उम्र 25 वर्ष पिता महेंद्र शर्मा ग्राम दरियापुर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।और बच्ची को मरांची पी एस सी में प्राथमिक उपचार के बाद पी एम सी एच भेज दिया गया।मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद गांव में तनाव है।
Input : First Bihar
BIHAR
नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व आरंभ, खरना आज

जिले में शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का आरंभ हो गया। व्रतियों ने सुबह में ही स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया और इसके बाद चावल-दाल व कद्दू की सब्जी ग्रहण कर इस महापर्व की शुरूआत की। शनिवार यानि 17 अप्रैल को खरना होगा। इस दिन व्रती सुबह से शाम तक निर्जला उपवास रखेंगी। जबकि, संध्या में मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ से बनी खीर तैयार कर भगवान को भोग लगाया जाएगा।
चांद का दर्शन कर व्रती पानी ग्रहण कर फिर से निर्जला व्रत शुरू कर देतीं हैं जो चौथे दिन उगते सूर्यदेव के दर्शन को अर्घ्य अर्पित करने के बाद समाप्त होता है। बता दें कि इसबार कोरोना के कारण व्रतियों को सार्वजनिक स्थलों पर चैत्र छठ नहीं करने को कहा गया है। इस कारण व्रतियां अपने घरों में और छत पर इस पर्व को करेंगी।
छठ को लेकर बाजार में चढ़े फल सब्जियों के भाव :
चैती छठ के पहले दिन नहाय खाय में कद्दू की सब्जी का विशेष महत्व है। शुक्रवार की सुबह में बाजार में लोगों ने कद्दू की खरीदारी की। सामान्य दिनों में 20 से 30 रुपये में मिलने वाला कद्दू 50 से 70 रुपये तक बिका। कटही पुल सब्जी मंडी, घिरनी पोखर समेत अन्य बड़े आढ़त में भी इसकी कीमत में उछाल देखा गया। वहीं फलों की कीमत में भी 10 से 30 रुपये तक का इजाफा दर्ज किया गया है। बाजार में 120 से 250 रुपये प्रतिकिलो तक सेब की बिक्री हुई। केला 40 से 60 रुपये प्रति दर्जन और अन्य फलों की कीमत भी बढ़ी है।
BIHAR
बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति को लेकर उपजे हालात को लेकर राज्यपाल आज करेंगे सर्वदलीय बैठक

बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी। सुबह 11 बजे से होने वाली इस बैठक में राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री द्वय तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समेत सभी दलों के प्रतिनिधि आनलाइन जुड़ेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजभवन सचिवालय से बैठक का संचालन होगा।
गौरतलब हो कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर राज्य सरकार के सुझाव पर यह बैठक राज्यपाल फागू चौहान ने बुलायी है। इसको लेकर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी राज्यपाल से पिछले दिनों मिले थे और सर्वदलीय बैठक बुलाने का आग्रह किया था। राज्यपाल सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन से राज्यपाल के साथ ही उनके सचिव राबर्ट एल चोंग्थू इस बैठक में जुड़ेंगे।
यहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रधान स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री एक, अणे मार्ग से जुड़ेंगे। बैठक में कोविद-19 संक्रमण को लेकर विभिन्न दलों की ओर से मौजूदा स्थिति पर राज्य सरकार को सुझाव देने की तैयारी है। जिन दलों की बैठक में सहभागिता होगी उनमें जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा माले, हम, वीआईपी, एआईएमआईएम, लोजपा और बसपा शामिल हैं।
Input: Live Hindustan
BIHAR
लापरवाही: बिहार में पुलिसिया रौब दिखाकर पान की गुमटी चलाता रहा कोरोना पॉजिटिव, संक्रमण चेन बनने का बढ़ा खतरा

एक ओर जहां कोरोना संक्रमण का कहर दिनों-दिन शहरी क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत पर कुछ संक्रमित व्यक्ति पानी फेर रहे हैं. हालांकि इसके लिए बहुत हद तक संबंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी है. ऐसे में कोरोना पर काबू कैसे पा सकेंगे? मामला भागलपुर के भीखनपुर के गुमटी नंबर दो के वार्ड संख्या 35 स्थित विषहरी स्थान के पास का है. यहां दो-तीन दिन पहले दो लोग पॉजीटिव हुए थे. इनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल थे. गुरुवार को मां-बेटी की रिपॉर्ट पॉजीटिव आयी. ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. इसके बावजूद उनके घर को सील नहीं किया गया है..
पॉजीटिव में एक होमगार्ड भी है. उसके घर के पास ही पान की एक गुमटी भी है. लोगों के अनुसार पुलिसिया रौब दिखाते हुए कोरोना पॉजेटिव होते हुए भी वह बिना सुरक्षा नियमों को अपनाये क्षेत्र में न केवल घूम रहा है, बल्कि पान की गुमटी भी चला रहा है. लोगों में भय है कि संक्रमित व्यक्ति ऐसा व्यवहार करेंगे तो कोरोना का संक्रमण बढ़ेगा या रुकेगा. लोगों ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग प्रशासन से की है, ताकि संक्रमण के चेन को बढ़ने से रोका जा सके.
गौरतलब है कि 15 अप्रैल को कोरोना ने अब तक का सब रिकार्ड तोड़ दिया. महज एक दिन में भागलपुर में 601 लोग संक्रमण का शिकार हो गये हैं. पर अब भी बाजार में भीड़ नहीं घट रही, बसों और अन्य सार्वजनिक गाड़ियों में बिना मास्क के भीड़ है. अब भी अगर हम नहीं चेते, तो जिले में कोरोना तबाही मचा देगा. कोरोना जिले में पैर पसार रहा है.
Input: Prabhat Khabar
-
BIHAR4 weeks ago
अलर्ट! बिहार में वैक्सीन लेने के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका कोरोना पीड़ित, पटना एम्स में तोड़ा दम
-
VIRAL4 weeks ago
पबजी खेलते हुआ था प्यार, हिमाचल से वाराणसी पहुंची महिला, युवक निकला कक्षा 2 का छात्र
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर में नौ जगहों पर बनेगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, इसमें कहीं आपका इलाका तो नहीं
-
HEALTH7 days ago
ये 5 लक्षण मुंह पर दिखें तो तुरंत करवा लें जांच, हो सकता है कोरोना
-
INDIA3 weeks ago
ये 4 बैंक जल्द ही सरकारी से प्राइवेट हो सकते हैं! करोड़ों ग्राहकों पर क्या होगा असर?
-
BIHAR4 weeks ago
दरभंगा एयरपोर्ट पर जादूगर का साया, एक विमान फिर गायब
-
INDIA4 weeks ago
होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेनें
-
TRENDING3 weeks ago
मिट्टी का तेल सिर पर छिड़ककर बाल सीधे करने के प्रयास में लड़के की मौत