पटना. बिहार में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच दिल का दहला देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर पटना स्थित एम्स की बताई जा रही है, जिसमें कोरोना के मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिलती है, जिसके बाद देर रात एक साथ तीन मरीज पीपीई किट में ही अस्पताल के बाहर फर्श पर लेटे दिख रहे हैं. इस वीडियो को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है. तेजस्वी ने लिखा, ‘पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है. बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है. आने वाले दिनों में स्थिति बेक़ाबू होने वाली है. सरकार जांच नहीं कर रही, कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है. बिहार को अब भगवान बचाए…’
पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है। आने वाले दिनों में स्थिति बेक़ाबू होने वाली है। सरकार जाँच नहीं कर रही, कर रही है तो आँकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए.. pic.twitter.com/IdEpC3u8ZY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 13, 2020
हालांकि, मुजफ्फरपुर नाउ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है, पर तस्वीरें सिस्टम पर सवाल जरूर उठा रही है. एम्स के बाहर लेटने वाले मरीजों में एक मरीज गृह विभाग के रिटायर्ड अवर सचिव भी थे, जिन्हें भर्ती नहीं लिया गया और परिजन अस्पताल का चक्कर काटते रहे. लगातार ऑक्सीजन घटता देख परिजनों ने काफी गुहार भी की लेकिन भर्ती नहीं लिया गया. मालूम हो कि पटना एम्स में 300 से आइसोलेशन बेड बढ़ाकर 400 कर दिया गया है. आधे से ज्यादा बेड पर वीवीआईपी मरीजों का ही इलाज चल रहा है.