जिले के पताही में सेना की तरफ से बनाया गया टेंट सिटी कोविड अस्पताल पूरी तरह से बनकर तैयार है। यहां शुक्रवार से कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती शुरू होने वाली थी। लेकिन कतिपय कारणों से अब छह सितंबर से इलाज शुरू किया जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि उक्त अस्पताल के अधिकारियों द्वारा छह सितंबर से मरीजों को एडमिड करने की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल बनकर तैयार है। चिकित्सक समेत अन्य कर्मियों की तैनाती हो चुकी है। इधर, सिविल सर्जन ने बताया किस्वास्थ्य विभाग की तरफ से नर्सो की भी भी तैनाती की गई है।

#AD

#AD

मरीजों के लिए सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं

बता दें कि उक्त अस्पताल के सभी वार्ड वातानुकूलित होंगे। जिसमें 500 बेड बनाए गए है। यहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसमें तमाम प्रकार के अत्याधुनिक संसाधन हाेंगे। यहां कोरोना से पीडि़त मरीजों की इलाज के लिए सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराया गया है। बताते चले कि अस्पताल का उदघाटन होना था। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राज्य में सात दिनों का राजकीय शोक है। इस वजह से उदघाटन नहीं हो सका है। कहा जा रहा कि इस वजह से ही तिथि बढ़ाई गई है।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD