उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए (CAA) को लेकर सोमवार को जमकर हिं/सा और आगजनी हुई, और तमाम दुकानें फूंकी गई हैं और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि राजधानी दिल्ली का ये इलाका हिं/सा से जूझ रहा है। हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत 7 लोगों की मौ/त हो गई है जबकि अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घा/यल हो गए। हिंसा वाले इलाकों में अभी भी हालात त/नावपूर्ण बने हुए हैं और बाजार बंद हैं।
अरविंद केजरीवाल जी आप दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सीएम बने हैं। पुलिस की ताकत नहीं, लेकिन जनमत तो है। आप घर से तो निकलिए, दो घंटे में शांति स्थापित हो जाएगी।
अगर आप से नहीं होता है तो बस एक दिन के लिए CM का मुझे प्रतिनिधि बनाएं, कपिल मिश्रा,प्रवेश वर्मा,शाहरुख सबको ठीक कर दूंगा। https://t.co/oXRzJOu7QB
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) February 24, 2020
किसी भी असमान्य घटना से निपटने के लिए सुरक्षाबल गश्त भी कर रहे हैं। वहीं दिल्ली के इस घटनाक्रम पर बिहार के एक शख्स ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए ट्वीट किया है, जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को इस मामले पर घेरते हुए आलोचना की है।