राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज हाे गई है। एक दिन में मंगलवार काे सबसे अधिक 130 मरीज मिले। इनमें मुजफ्फरपुर के 3 मरीज व पटना बीएमपी के 6 जवान समेत 18 लोग शामिल हैं। अब राज्य के 38 के 38 जिले में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। अभी तक बचा एक मात्र जिला जमुई में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मुजफ्फरपुर में लगातार चाैथे दिन फिर तीन प्रवासी काेराेना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह अबतक मुजफ्फरपुर में कुल 12 प्रवासी काेराेना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार काे मिले काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें में से दाे बाेचहां तथा एक पारू प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे थे। बाेचहां क्वारेंटाइन सेंटर से संक्रमित मिला 33 वर्षीय प्रवासी भी छह मई काे अहमदाबाद- सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन से आने  के बाद बस से बाेचहां पहुंचा था। वहीं, बाेचहां प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर से मिला 25 वर्षीय दूसरा काेराेना पाॅजिटिव 9 मई काे ट्रक से नासिक से पहुंचा था। पारू प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर में मिला 20 वर्षीय काेराेना संक्रमित ट्रेन से बंेगलुरू से मुजफ्फरपुर आया  था। मंगलवार काे खगड़िया और जहानाबाद में 16-16, पश्चिमी चंपारण के14, नालंदा के 12, बेगूसराय के 9, मधुबनी और नवादा के 4-4, मुजफ्फरपुर में 3, दरभंगा, औरंगाबाद, सारण, शेखपुरा, समस्तीपुर और गोपालगंज के 2-2, सुपौल, पूर्णिया, भागलपुर, सीवान, कटिहार, भोजपुर, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और अरवल के एक-एक है। इस तरह अभी तक राज्य में कुल 879 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 383 मरीज कोरोना को मात देने भी सफल रहे हैं।

अब तक बीएमपी-14 के 20 जवान कोरोना संक्रमित

दानापुर के आरपीएस मोड स्थित जजेज कॉलोनी भी काेराेना पहुंच गया है। यहां के रहने वाले एक बीएमपी जवान कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग चल रही है। इसके अलावा कोरोना पॉजेटिव पाए जाने वाले अन्य सभी जवान बीएमपी बैरक में रहते थे। लेकिन, सभी जवानों ने दानापुर सब्जी मार्केट सहित शहर के विभिन्न जगहों पर ड्यूटी की है। इनका ड्यूटी चार्ट के अनुसार हिस्ट्री तैयार की जा रही है। दानापुर सब्जी मंडी सहित जवानों के ड्यूटी स्थल पर संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्ह्रित कर कोरोना जांच कराया जाएगा। वहीं, एक जवान हनुमान नगर स्थित अपने संबंधी के घर गए थे। एक जवान के खाजापुरा में ड्यूटी करने का प्रमाण मिला है।

Input : Dainik Bhaskar

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD