MUZAFFARPUR
पहली साेमवारी काे पुष्प, दूसरी काे चावल से, तीसरी काे फल व चाैथी काे पान के पत्ते से होगा बाबा गरीबनाथ का महाशृंगार

श्रावणी मेले की प्रत्येक साेमवारी काे बाबा गरीबनाथ का अलग-अलग तरह से महाशृंगार किया जाएगा। पहली साेमवारी 22 जुलाई काे रंग-बिरंगे पुष्पाें से भव्य महाशृंगार होगा। वहीं, दूसरी साेमवारी काे चावल से, तीसरी साेमवारी काे विभिन्न प्रकार के फल से एवं चाैथे व अंतिम साेमवारी काे पान के पत्ते से बाबा का महाशृंगार किया जाएगा। मनभावन पुष्पाें व फलाें से किया गया महाशृंगार श्रद्धालुअाें के लिए अाकर्षण का केन्द्र हाेगा। इसके लिए मंदिर की अाेर से िवशेष ताैर पर कलाकाराें काे तैयार किया जाएगा। मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने बताया कि सावन की प्रत्येक साेमवार की रात्रि बाबा का विभिन्न तरह से महाशृंगार किया जाता है।
जंक्शन पर श्रद्धालुअाें की संभावित भीड़ नियंत्रण के लिए जवान तैनात : साेमवारी काे लेकर जंक्शन पर श्रद्धालुअाें की उमड़ने वाली संभावित भीड़ के नियंत्रण के लिए अारपीएफ व जीअारपी के जवानाें की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई है। रेल एसपी व अारपीएफ कमांडेंट ने जवानाें काे विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त किया है। साेमवारी पर बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन से घर जाते हैं। वहीं देवघर में बाबा वैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज जाते हैं।
श्रावणी मेले के दाैरान सफाई में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
मुजफ्फरपुर|पहली साेमवारी काे लेकर शुक्रवार काे नगर निगम कार्यालय में अपर नगर अायुक्त विशाल अानंद ने सफाई काे लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें सफाई प्रभारी, अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार थे। बताया कि रविवार की सुबह 6 बजे से साेमवार सुबह तक लगातार तीन पालियाें मेें निगम कर्मियाें की सेक्टर के अाधार पर ड्यूटी लगाई गई है। सभी कर्मियाें काे समय से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। माॅनिटरिंग के लिए सभी उप नगर अायुक्त व सिटी मैनेजर काे जिम्मेदारी दी गई है। ड्यूटी से गायब रहने या काम में लापरवाही पर कार्रवाई होगी।
जलबोझी के लिए कांवरियाें का जत्था पहलेजा रवाना
सावन की पहली साेमवारी काे बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुअाें का जत्था शुक्रवार काे पहलेजा रवाना हुआ। वहां जलबोझी करने के बाद सोमवार को पैदल यात्रा करते बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचेंगे। रवानगी से पूर्व कांवरियों ने बाबा गरीबनाथ की पूजा-पाठ की। इस दौरान बाेलबम के नारे से वातावरण गुंजायमान होता रहा।
कल 8 फीट ऊंचेे शिवलिंग के साथ निकलेगी शाेभायात्रा
महाकाल सेवा दल रविवार काे गाजे-बाजे, हाथी अाैर घाेड़ाें के साथ भगवान शिव की शोभायात्रा निकालेगा। इसमें महाकालेश्वर के तर्ज पर बना 8 फीट का शिवलिंग अाकर्षण का केंद्र हाेगा। सेवा दल के मुख्य संरक्षक गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं. अभिषेक पाठक ने शुक्रवार काे संवाददाताओं से कहा कि शोभायात्रा सुबह 8 बजे सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से महाआरती के बाद चलेगी। दल के संरक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि शोभायात्रा के मुख्य अतिथि सांसद अजय निषाद रहेंगे। मौके पर दल के अध्यक्ष नथुनी महतो, सचिव राेहित कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अाकाश चाैधरी, उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, मिथिलेश कुमार, किशन कुमार थे।
वंदे मातरम सेवा मंच लगाएगा कांवरिया सेवा शिविर
वंदे मातरम सेवा मंच रामदयालु नगर में कांवरिया सेवा शिविर लगाएगा। मंच के अध्यक्ष राजीव सत्यम ने बताया, शिविर में कांवरियाें की सुविधा के लिए गर्म पानी, चाय, बिस्किट के अलावा मेडिकल टीम रहेगी। वहीं श्रद्धालुअाें के मनाेरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हाेगी। माैके पर मंच के प्रधान महासचिव अर्जुन गुप्ता, संरक्षक साकेत सिंह, मीडिया प्रभारी संजय रजक, सचिव अरुण मेहता, निखिल गुप्ता, सुनील चाैहान, अभिनय सिंह, अभिषेक कर्ण एवं संजीव कुमार थे।
रविवार-सोमवार को शहर के पूर्वी इलाके में रविवार काे लाेगाें काे झेलनी हाेगी परेशानी
शहर के पूर्वी इलाके में कांवरियाें की भीड़-भाड़ की वजह से अघाेरिया बाजार चाैक से लेकर गरीबस्थान मंदिर तक राेड के इस पार से उस पार जाने में परेशानी हाेगी। हालांकि जिला प्रशासन की अाेर से ट्रैफिक कंट्राेल के लिए कई स्थानाें पर ड्राॅप गेट बनाया जा रहा है। शाम से साेमवार की सुबह तक पूरी तरह से पूर्वी इलाके में राेड के इस पार से उस पर जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि काेई दूसरा वैकल्पिक मार्ग कांवरियाें के लिए नहीं है। एेसी स्थिति में कांवरिए अघाेरिया बाजार चाैक से अाेरिएंट क्लब, प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि अामगाेला पुल हाेते हुए जाएंगे। हरिसभा चाैक से जिला स्कूल की अाेर कांवरिया मार्ग करने से पानी टंकी चाैक व हाथी चाैक पर भी ट्रैफिक राेक दिया जाएगा। पहले हाथी चाैक, पानी टंकी चाैक पर ट्रैफिक नहीं राेका जाता था। रविवार काे पूरी तरह से ट्रैफिक राेकने की स्थिति में मिस्काॅट हाेते हुए पांडेय गली से माेतीझील तक जा सकते हैं। शहर के पूर्वी इलाके के लाेग बनारस बैंक, अग्निशमन कार्यालय, मारवाड़ी हाई स्कूल हाेते हुए बांध से अखाड़ाघाट तक जा सकते हैं। इधर, जिला स्कूल मैदान में बैरिकेडिंग का निरीक्षण करने शुक्रवार काे जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे अाैर बैरिकेडिंग की बारीकियाें की जांच कर ठेकेदार काे अावश्यक निर्देश दिए। इस दाैरान अपर समाहर्ता राजेश कुमार एवं एसडीअाे पूर्वी कुंदन कुमार ने बैरिकेडिंग काे नजदीक से देखा फिर अाैर ज्यादा मजबूत बनाने की बात कही। उन्हाेंने बनाए जा रहे पंडाल व अस्थायी शाैचालय का भी निरीक्षण किया। इसके बाद हाथी चाैक हाेते हुए छाेटी कल्याणी, हरिसभा चाैक व अामगाेला समेत
सावन में डाकघर में अाया गंगाेत्री का जल, गेट पर स्टाॅल लगाकर बेचा जा रहा
सावन में बाबा गरीबनाथ पर श्रद्धालुअाें काे गंगाेत्री का जल चढ़ाने का माैका मिलेगा। प्रधान डाकघर में कई माह बाद गंगाजल अाया है। प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार के समक्ष स्टाॅल लगाकर बेचा जा रहा है। दाे दिन पहले 1 हजार बाेतल गंगाेत्री का गंगाजल अाया। स्टाॅल लगाने के बाद एक दिन में ही 200 बाेतल बिक गई। गंगाजल के इंचार्ज प्रेरित कुमार ने कहा कि 250 मि.ली. की बाेतल अाई है। इसकी कीमत 30 रुपए है। सावन में काफी मांग हाेने के कारण 50 हजार बाेतल अाैर गंगाजल की मांग मुख्यालय से की गई है। सरकार ने श्रद्धालुअाें काे घर बैठे गंगाेत्री अाैर हरिद्वार का जल उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था दाे साल पहले शुरू की थी।
Input : Dainik Bhaskar
BIHAR
घर वापसी पर शिवांगी को सम्मानित करेगा पूर्व सैनिक संघ

पारू प्रखंड के फतेहाबाद की रहने वाली शिवांगी के नौ सेना में देश की पहली महिला पायलट बनने पर जिलावासी आह्लादित हैं। हर कोई अपने तरीके से इस खुशी को मना रहा है। सोशल साइट्स से लेकर अखबार और टेलीविजन चैनलों पर जिले की बिटिया शिवांगी छाई हुई है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला पूर्व सैनिक संघ ने शिवांगी की सफलता को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। पूर्व सैनिक संघ के संरक्षक सेवानिवृत्त कमाडर शशाक शेखर ने बताया कि शिवांगी की इस कामयाबी से वे अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कमाडर शशाक शेखर नौ सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों प्रशात होंडा, प्रशात हॉस्पिटल आदि के साथ व्यापार के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने घोषणा किया कि शिवागी के मुजफ़्फ़रपुर आगमन पर उनके प्रतिष्ठान प्रशात होंडा की ओर से लेटेस्ट मॉडल की स्कूटी भेंट की जाएगी। मुजफ्फरपुर जिला पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने कहा कि जिला पूर्व सैनिक संघ इस दिन को यादगार बनाने के लिए समारोह का आयोजन करेगा। इसमें जिले के सभी गणमान्यों के अतिरिक्त जिला प्रशासन तथा सेना से जुड़े सेवारत और सेवानिवृत्त सैनिक(सभी रैंक) शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वे शिवागी के घरवालों से संपर्क में हैं और उनसे समय तय होते ही इसकी घोषणा जल्द ही कि जाएगी। बता दें शिवांगी पारू प्रखंड के फतेहाबाद गांव निवासी शिक्षक हरिभूषण सिंह और कुमारी प्रियंका की पुत्री हैं। वर्तमान में शिवांगी का परिवार सर गणेशदत्त नगर मोहल्ले में रहता है।
दो दिसंबर को शिवांगी को मिला विंग्स : शिवांगी को दो दिसंबर को कोच्चि स्थित नेवल बेस पर विंग्स प्रदान किया गया। इसके साथ ही वह आधिकारिक रूप से नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई। शिवांगी ने ऑपरेशनल ड्यूटी ज्वाइन की है और अब डोर्नियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उडाएंगी।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में अ’पराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, आभूषण कारोबारी की गो’ली मा’रकर ह’त्या

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। बैखौफ अ’पराधियों ने एक आभूषण कारोबारी प्रभात कुमार की गोली मारकर ह’त्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी प्रभात कुमार को अ’पराधियों ने गोलियों से भून डाला है। अ’पराधियों ने 3 गो’ली मारी जिससे घटनास्थल पर ही स्वर्ण कारोबारी की मौ’त हो गई। घटना थाना क्षेत्र के सुजवालपुर मस्जिद चौक की है।
जानकारी के मुताबिक स्वर्ण कारोबारी दुकान बंदकर अपने घर दोनवा जा रहे थे। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पीछा कर तीन गोली मार दी। कारोबारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बताया जा हत्या से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Input : News4Nation
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में पूरे दिन जाम में रेंगते रहे वाहन, प्रशासन बना बेपरवाह

जाम की समस्या शहरवासियों की नियति बन चुकी है। प्रमुख चौक-चौराहों पर अक्सर जाम अब आम बात हो गई है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। मिठनपुरा इलाके में पानी टंकी चौक से लेकर क्लब रोड तक भीषण जाम लगा रहा। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में समस्या और भी जटिल होती चली गई। जाम में एक घंटे तक वाहन रेंगते रहे। सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। फिर कड़ी मशक्कत के बाद जाम से निजात मिली। कुछ ऐसा ही हाल जूरन छपरा, कंपनीबाग, मोतीझील, कलमबाग रोड और अघोरिया बाजार का रहा।
मूकदर्शक बन जाते ट्रैफिक जवान
जाम लगने पर पुलिस बल के जवान मूकदर्शक बनकर देखते रहते हैं। अघोरिया बाजार चौक पर अक्सर ऐसा नजारा देखने को मिलता है। हर आधे घंटे पर वहां जाम लगता है। लेकिन, इससे निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। जाम से जूझ रहे लोग प्रशासन को कोसते रहते हैं।
अतिरिक्त जवानों की तैनाती के बवजूद सुधार नहीं
हाल में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक सौ अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी। लेकिन, दो माह बीतने के बाद भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है।
Input : Daink jagran
-
TRENDING1 week ago
अक्षय कुमार के गाने फिलहाल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे कम समय में 100 मिलियन व्यूज़ मिले
-
INDIA3 days ago
12वीं पास के लिए CISF में नौकरियां, 81,100 होगी सैलरी
-
OMG1 day ago
पति ने खुद की पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही पत्नी ने दूसरी शादी कर ली
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर बैंक मैनेजर की ह’त्या करने पहुचे शूट’र की लो’डेड पिस्ट’ल ने दिया धो’खा, लोगो ने जम’कर पी’टा
-
INDIA6 days ago
डॉक्टर गैंगरे’प: पुलिस ने बताई उस रात की है’वानियत की कहानी
-
MUZAFFARPUR1 week ago
मुजफ्फरपुर में 8 ब’म मिलने से ह’ड़कंप, घर में छिपाकर रखा गया था ब’म
-
BIHAR2 weeks ago
मुजफ्फरपुर पहुंची श्रीराम जानकी विवाह बरात का शंख ध्वनि के बीच भव्य स्वागत
-
MUZAFFARPUR3 weeks ago
मुजफ्फरपुर का थानेदार नामी गुं’डा के साथ मनाता है जन्मदिन! केक काटते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल…खाक होगा क्रा’इम कंट्रोल?