मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी वन, टू और थ्री, ठक्कर बप्पा और ड्यूक छात्रावास में सोमवार की देर शाम कई थानों की पुलिस औचक जांच के लिए पहुंची। इसकी सूचना मिलते ही छात्रावासों में हड़कंप मच गया। तीन को हिरासत में लिया गया। सबसे पहले पीजी वन छात्रावास में डीएसपी टाउन रामनरेश पासवान के नेतृत्व में काजी मोहम्मदपुर, टाउन, मिठनपुरा, विश्वविद्यालय थाना और क्यूआरटी के जवान पहुंचे। यहां तीन-चार कमरे ही खुले हुए थे। यहां दो युवकों को कमरा उनके नाम पर आवंटित नहीं होने के कारण हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जबकि, परिसर में शराब की नौ खाली बोतलें मिलीं। जबकि, पीजी टू और थ्री में छात्र अध्ययन कर रहे थे। उनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस ठक्कर बप्पा छात्रावास में पहुंची। यहां पुलिस के पहुंचते ही कई युवक छत की ओर भागने लगे। जवानों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ा तो उसमें से एक युवक के नाम पर कमरा नहीं था। जबकि, कई छात्रों के कमरे से करीब एक दर्जन लाठियां बरामद की गई।
वहीं ड्यूक छात्रावास में चार-पांच कमरे खुले थे। स्टडी रूम में किताबें पड़ीं हुई थी लेकिन पुलिस के आने की सूचना मिलते ही छात्र दूसरे गेट से बाहर निकल गए थे।
हथियार और शराब का सिंडिकेट चलाने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस : जानकारी के अनुसार पीजी छात्रावासों में हथियार के साथ अपराधी के छुपे होने के साथ ही शराब का सिंडिकेट संचालित होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी आधार पर पुलिस जांच के लिए पहुंची थी। हालांकि, डीएसपी टाउन रामनरेश पासवान ने बताया कि यह सामान्य जांच थी। पुलिस ने कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की है।
Source : Dainik Jagran