INDIA
पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी ने पूछा ऐसा सवाल, जिससे हो गया बड़ा विवाद

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हमले को आज एक साल पूरा हो गया है. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले की बरसी को लेकर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्टीट किया और बीजेपी सरकार से तीन सवाल पूछे. इनमें से एक सवाल था- हमले से किसका फायदा हुआ? राहुल गांधी के इस सवाल पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने उनपर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने क्या ट्वीट किया?
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘’आज जब हम पुलवामा हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ शहीदों को याद कर रहे हैं तो हम हैं, तो हम पूछेते हैं- हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? हमले में जांच का क्या परिणाम निकला? बीजेपी सरकार ने किसे सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया है?’’
कपिल मिश्रा ने किया पलटवार
राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बीजेपी नेता और हाल ही में दिल्ली चुनाव हारने वाले कपिल मिश्रा ने कहा, ‘’शर्म करो राहुल गांधी. पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ? अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा-राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ, फिर क्या बोलोगे? इतनी घटिया राजनीति मत करो. शर्म करो.’’
शर्म करो राहुल गांधी
पूछते हो पुलवामा हमले से किसका फायदा हुआ?
अगर देश ने पूछ लिया कि इंदिरा राजीव की हत्या से किसका फायदा हुआ , फिर क्या बोलोगे?
इतनी घटिया राजनीति मत करो
शर्म करो https://t.co/9C5AsNyMba
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 14, 2020
आतंकवादी हमले को आज एक साल पूरा
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को आज एक साल पूरा हो गया है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पिछले एक दशक के दौरान सुरक्षाबलों पर हुआ ये सबसे बड़ा हमला था. इस मामले के पांच आरोपी अब तक मारे जा चुके हैं लेकिन मामले का मास्टरमाइंड जैश-ए- मोहम्मद का सरगना सैयद मसूद अजहरअभी भी पाकिस्तान में बैठा हुआ है. पुलवामा हमले की बरसी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. क्योंकि खुफिया एजेंसियों को शक है कि इस दौरान वहां बड़े पैमाने पर आतंकी हमले किए जा सकते हैं.
Input : Abp News
INDIA
24 घंटे में ‘फर्जी’ निकला गैंगरेप का केस, जानें युवती ने क्यों गढ़ी युवक को फंसाने के लिए झूठी कहानी?

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें एक युवती ने पांच युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। लेकिन अब रेलवे ट्रैक पर मंगलवार रात 19 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप की बात झूठी निकली है। आरोप लगाने के 24 घंटे बाद ही बुधवार शाम युवती ने जुर्म कबूल कर लिया है। युवती ने पुलिस को बताया कि, वह कुछ पुरानी घटनाओं से परेशान थी और सुसाइड करने रेलवे ट्रैक पर गई थी। वहां पर उसने युवक को फंसाने का प्लान बनाया और झूठी कहानी गढ़ी।
पुलिस ने बताया कि इस केस में जांच के दौरान हमें बुधवार को सुबह रेलवे कॉलोनी के पास से जो वीडियो फुटेज मिले थे, उसे देख युवती कंफ्यूज हो गई थी। वहीं, पुलिस को इस केस में युवती को लेकर पहले ही शक हो गया था। साथ ही पूछताछ में भी युवती लगातार अपने बयान से पलट रही थी। इससे पुलिस को समझ आ गया था कि, युवती उन्हें गुमराह कर रही है।
बुधवार दोपहर में जांच के दौरान पुलिस ने अपहरण के घटना स्थल के साथ कई अन्य जगहों के फुटेज निकाले थे। जिसमें साफ हो गया था कि, युवती ने जिस युवक को आरोपी बनाया था, वह युवक तो घटनास्थल के आसपास भी नहीं गया था। उसके बयानों के मुताबिक घर से लेकर हनुमान मंदिर तक उसकी बताई पूरी घटना कैमरे में कैद हुई थी। अब पुलिस ऑफिसर युवती से ये मालूम कर रहे हैं कि इस घटना के पीछे उसका मकसद क्या था।
वह अक्षय को ही क्यों फंसाना चाह रही थी। पुलिस की मानें तो अक्षय के पास युवती के कुछ विडियो हैं। पीड़िता भी कई बार अपने बयान में इस बात का जिक्र कर चुकी है। साथ ही पीड़िता घर से भागीरथपुरा किस रास्ते से गई, इस बिंदु पर जांच की जा रही है।
यह था मामला
बीते मंगलवार की रात को शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें एक युवती ने पांच युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था। युवती का आरोप था कि, वह पाटनीपुरा क्षेत्र में कोचिंग पढ़ने जाती है। उसने कहा कि, वह मंगलवार शाम को कोचिंग से लौट रही थी तभी उसे अक्षय नामक दोस्त मिला। उसके साथ एक युवक और था। युवती का आरोप है कि, दोनों ने बातों-बातों में उसे कुछ सुंघाया और बाइक पर बैठाकर भागीरथपुरा रेलवे ट्रैक के पास ले गए। रेलवे ट्रैक पर पहले से तीन लोग मौजूद थे, जो उनका इंतजार कर रहे थे। सभी ने मिलकर युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। आरोपियों ने उसे चाकू मारने की कोशिश की और बोरे में भरकर पटरी किनारे फेंककर चले गए थे। वहीं, इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी।
Input: Live Hindustan
INDIA
बॉडीगार्ड शेरा के साथ सलमान खान ने शेयर की यह खास फोटो, लिखा- वफादारी

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं. परिवार के अलावा सलमान अपने दोस्तों और करीबियों के लिए अकसर कुछ न कुछ करते रहते हैं. सलमान के करीबी लोगों में उनका बॉडीगार्ड शेरा भी शामिल है.
बता दें कि सलमान ने अपने बॉडीगार्ड शेरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों पगड़ी में नजर आ रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब सलमान (Salman Khan Instagram Post) ने शेरा के साथ कोई तस्वीर शेयर की है लेकिन इस पोस्ट की खास बात है इसका कैप्शन. पोस्ट के साथ सलमान ने शेरा के लिए महज एक शब्द वफादारी लिखी. शब्द तो बस एक है लेकिन यह शेरा के प्रति सलमान के अपार प्यार को दर्शाता है.
सलमान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सलमान का यह लुक उनकी फिल्म अंतिम का है और शेरा ने भी सलमान की तरह ही पगड़ी पहन रखा है.
वर्कफ्रंट
2020 में सलमान की फिल्म राधे रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. उनकी आगामी फिल्मों में अंतिम, राधे, कभी ईद कभी दिवाली, एक था टाइगर की तीसरी सीरीज, किक 2 शामिल है.
फिल्म अंतिम में सलमान लीड रोल में तो नहीं नजर आएंगे पर वह सिख पुलिस की भूमिका में बतौर गेस्ट दिखेंगे. अंतिम में सलमान के जीजा आयुष शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि यह मराठी फिल्म मुलशी की रीमेक बताई जा रही है. वहीं फिल्म राधे में सलमान के अपोजिट दिशा पटानी नजर आएंगी, कभी ईद कभी दिवाली में पूजा हेगड़े, किक 2 में जैकलिन और एक था टाइगर की तीसरी सीरीज में कटरीना कैफ सलमान के साथ दिखेंगी.
Source : ABP News
INDIA
सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर फूल खरीदने पहुंची रिया चक्रवर्ती, फोटोग्राफर्स से हाथ जोड़कर बोलीं- Please मेरा पीछा ना करें!

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज मुंबई के बांद्रा में नज़र आईं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया लाइमलाइट में आईं थीं. उन पर कई तरह के सवाल उठे और इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा. अब रिया जहां भी जाती हैं पैपराजी उनका पीछा करता है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब ये अभिनेत्री बांद्रा में पहुंचीं.
सुशांत सिंह की बर्थ एनिवर्सरी के लिए रिया बांद्रा में फूल खरीदने पहुंचीं थीं. यहां फोटोग्राफर्स ने तस्वीरें क्लिक करके लिए उनका पीछा किया तो अभिनेत्री ने हाथ जोड़ते हुए ऐसा करने से मना किया.
रिया चक्रवर्ती ने बहुत ही नरम लहजे में कहा- मैं घर जा रही हूं, प्लीज आप लोग मेरा पीछा ना करें.
यहां पर एक शख्स ने रिया से सवाल भी किया कि आपके लिए ये बहुत भयावह होगा कि हर समय लोग आपका पीछा करते रहते हैं. इस पर रिया ने हां में जवाब भी दिया.
आपको बता दें कि जून 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया था. उस वक्त रिया के साथ उनके डेटिंग की खबरें थी. सुसाइड के बाद रिया पर सुशांत के परिवार ने एफआईआर दर्ज कराया था.
इसके बाद सुशांत की मौत के तार ड्रग्स से जुड़े. इसी मामले में एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार किया था. रिया अभी बेल पर बाहर हैं.
रिया जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘चेहरे’ में नज़र आएंगी. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती के साथ बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में दिखाई देंगे.
रूमी जाफरी की यह फिल्म साल 2021 में थिएटर्स में रिलीज होगी. (Photos- Manav Mangalani)
Source : ABP News
-
INDIA3 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
TRENDING3 days ago
WagonR का Limousine अवतार! तस्वीरों में देखिए एक मैकेनिक का शाहकार
-
INDIA6 days ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING3 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS3 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR3 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING6 days ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
निगम में शामिल होंगे शहर से सटे 32 गांव, 49 से बढ़ कर हाे सकते हैं अब 76 वार्ड